फार्मर रजिस्ट्री कराने हेतु अन्तिम अवसर
 फार्मर रजिस्ट्री कराने हेतु अन्तिम अवसर

30 अप्रैल तक अवश्य करें फार्मर रजिस्ट्री


बांदा। किसान सम्मान निधि के लाभार्थी कृषकों के लिए दिनांक 30 अप्रैल, 2025 तक फार्मर रजिस्ट्री कराने हेतु अन्तिम अवसर। उप कृषि निदेशक बांदा ने बताया है कि कृषि अनुभाग-5 दिनांक 25 03.2025 के द्वारा एग्रीस्टैक (डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्बर) के अन्तर्गत शत-प्रतिशत कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने हेतु विशेष अभियान की समयसीमा 30 अप्रैल, 2025 तक बढ़ाते हुये किसानों को अन्तिम अवसर प्रदान किया गया है। प्रत्येक राजस्व ग्राम में लेखपाल एवं कृषि विभाग के तकनीकी सहायक / पंचायत सहायक की संयुक्त टीम द्वारा कैम्प आयोजित कर किसानों का डाटाबेस (फार्मर रजिस्ट्री) तैयार की जा रही है। भारत सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि पी०एम०किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत अग्रेतर मिलने वाली किस्त हेतु किसान का फार्मर रजिस्ट्री होना अनिवार्य है। फार्मर रजिस्ट्री से फसली ऋण, फसल बीमा की क्षतिपूर्ति, आपदा राहत प्राप्त करने जैसी कई सुविधाएं मिलने में सुगमता होगी। जनपद के सभी ग्रामों में दिनांक 01 अप्रैल, 2025 से 30 अप्रैल, 2025 तक ग्राम के सार्वजनिक स्थल यथा सम्भव पंचायत भवनों में कैम्प आयोजित किये जा रहे हैं। ग्राम में आयोजित कैम्प में किसान भाई अपना आधार लिक्ड मोबाइल नम्बर, आधार कार्ड एवं खतौनी लेकर उपस्थित हों। जो किसान भाई किसी कारणवस कैम्प में प्रतिभाग नहीं कर पाते हैं अथवा ग्राम से बाहर रहते हैं तो वो अपने सभी आवश्यक अभिलेखों के साथ जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से भी भारत सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क देकर फार्मर रजिस्ट्री करा सकते हैं। किसान सम्मान निधि की अग्रिम किस्त बिना फार्मर रजिस्ट्री के नही मिलेगी।
टिप्पणियाँ
Popular posts
गूढ़ेश्वर अखंड धाम चांदपुर मे महाकाल संगठन सेवाभाव में सबसे अग्रणी
चित्र
आंगनबाड़ी केन्द्रों से पुष्टाहार पाने वाले लाभार्थियों फेस कैप्वरिंग एवं ई-केवाईसी कराना अनिवार्य
चित्र
दबंगों ने हथिया ली जमीन अधिकारियों की चुप्पी से टूटा प्रियांशु का भरोसा
चित्र
पत्रकार पर जानलेवा हमला, भू-माफिया गैंगस्टर हाजी रजा पर साजिश का आरोप, पत्रकार संगठनों में उबाल*
चित्र
नगर पंचायत असोथर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का हुआ गठन
चित्र