विकास कार्यों के लिए पार्षद को क्षेत्रीय निवासियों ने किया सम्मानित
सम्पूर्ण जीवन क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित:पार्षद अखिलेश बाजपेई
कानपुर कानपुर नगर में अनोखा मामला देखने को तब मिला जब वार्ड 77 बर्रा पार्षद अखिलेश बाजपेई नौ देवी नौ उद्घाटन के तहत बर्रा 2 स्थित मयूरी चाट चौराहे पर पहुंचे। क्षेत्रीय नागरिकों ने फूल मालाओं से पार्षद अखिलेश बाजपेई को लाद दिया। आम जनमानस के द्वारा मिला स्नेह देखकर पार्षद अखिलेश बाजपेई की आखें नम हो उठी। भावुक मन से पार्षद श्री बाजपेई ने कहा की वार्ड ही उनका परिवार है। अभी कुछ वर्ष तक वह अकेले थे किंतु अब उनका परिवार हजारों हजार का है। हर गली में माताएं बहनें उन्हें अपार स्नेह दे रही हैं इसी का नतीजा है की वह सारे कार्य छोड़ अपने वार्ड 77 के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित होकर कार्य कर रहे है। उनका मकसद वार्ड 77 को प्रदेश का माडल वार्ड बनाना है। आज उनके द्वारा बर्रा 2 मयूरी चाट से भोलेश्वर मंदिर तक पक्के नाले के निर्माण कार्य का पूजन क्षेत्रीय नागरिकों के साथ किया गया। भाजपा वरिष्ठ पदाधिकारी पुष्पा तिवारी एवं बर्रा व्यापार मंडल अध्यक्ष नितिन अग्निहोत्री ने पार्षद श्री बाजपेई को पगड़ी एवं माल्यार्पण कर उन्हे ऐसे ही निरंतर कार्य करने की बात कहते हुए क्षेत्र के विकास हेतु बधाई दी। इस मौके पर मुख्य रूप से बबलू शुक्ला नितिन अग्निहोत्री अमन कटियार पप्पू सेंगर अजय त्रिपाठी जीतू त्रिपाठी रामू दीक्षित निर्मल शुक्ला रवि गुप्ता राघव शुक्ला यथार्थ शुक्ला नारायण पाण्डेय मोहन दास श्रीवास्तव उपेन्द्र पांडेय रामकिशन बाजपेई आचार्य अश्वनी शोभा मिश्रा वैभव तिवारी पुष्पा तिवारी मनीष तिवारी धर्मेन्द्र पांडेय अर्पित सैनी सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय मौजूद रहे।