_*महाराजा गुहराज निषाद की मनाई जाएगी जयंती*_
_फतेहपुर। जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जहानाबाद, जाफरगंज, बिंदकी व बकेवर क्षेत्र के बीच ग्राम शिवपुरी पोस्ट देवरी में दिनांक 3 अप्रैल 2025 दिन बृहस्पतिवार को निषाद समाज व अन्य समाज सेवियों द्वारा धूमधाम के साथ महाराजा गुहराज निषाद की जयंती को मनाने हेतु समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह में आयोजक गणों ने बताया कि जयंती समारोह पर पूर्व सांसद महेंद्र निषाद और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, रामबरन कश्यप दिल्ली, महेंद्र प्रसाद निषाद पूर्व सांसद, सन ऑफ़ मल्लाह मुकेश साहनी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रामनारायण निषाद, पूर्व ब्लॉक प्रमुख कुश वर्मा, विधानसभा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह पटेल, अमित निषाद आर्मी ट्रेनर, रवि प्रकाश निषाद फौजी व क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह पटेल सहित अनेक लोगों के साथ-साथ ( पिछड़ा वर्ग प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जहानाबाद अनूप सचान मंच पर मौजूद होंगे। मंच के माध्यम से महाराज गुहराज निषाद की जयंती को मनाते हुए निषाद कश्यप वंशजों को याद कर उनके जीवन पर बखान कर वक्तव्यो के जरिए निषाद समाज को जागरूक करने का काम अतिथि गण करेंगे। क्षेत्रीय नागरिक एवं जागरूक सदस्य उपरोक्त कार्यक्रम में पहुंचकर जयंती समारोह को सफल बनाएगे।_