आईपीएल शुरू होते ही फतेहपुर में सट्टे का बाजार हुआ गर्म
जूआडियों की भी हुई बल्ले बल्ले धड़ल्ले से चल रहा है ताश के पत्तों का खेल
फतेहपुर। वैसे तो जनपद में कई जगहों पर सट्टे और ताश के पत्तों का खेल धड़ल्ले से चल रहा है बार-बार खबर चलाने के बावजूद भी प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। जिसका खामियाजा गरीब, असहाय, निर्बल व युवा वर्ग को चुकाना पड़ सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के असनी चौकी के मथुवा का पुरवा के मध्य रामन गांव के बीच गंगा नदी किनारे ताश के पत्तों का खेल धड़ले से जारी है। मिली जानकारी के अनुसार गंगा गौड़ मूल निवासी लालगंज वर्तमान निवासी आवास विकास फतेहपुर, मनीष शुक्ला मूल निवासी के गेगासो जनपद रायबरेली वर्तमान पता हुसैनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दोनों की ही मिली भगत से जूए का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। इन्हीं दोनों की मिली भगत से जनपद फतेहपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आवास विकास में भी जूए तथा सट्टे का खेल निरंतर जारी है। आपको बताते चलें रामन गांव के नजदीक दो स्टीमर बोर्ड का प्रबंध किया गया है जिन्हें चलाने के लिए गंगा गौड़ के ही रिश्तेदार अधारपुर (ओझापुर) निवासी चंदन गौड़, कल्लू व अनिल द्वारा खिलाड़ियों को गंगा कटरी से इस पर से उस पर ले जाने का काम किया जाता है। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन स्टीमर बोर्ड को सिर्फ ताश खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए ही गंगा गौड़ द्वारा प्रबंध किया गया है। जिससे पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर निरंतर दिन प्रतिदिन लाखों का जुआ खेला जाता है। हुसैनगंज थाने की पुलिस यदि स्टीमर संचालकों को पकड़ ले तो समस्त जुआडियों का पर्दाफाश हो सकता है। इससे ग्रामीण व युवा वर्ग गर्त में जाने से बच सकते हैं। अब देखना यह होगा कि आखिर कब तक पुलिस अधीक्षक व हुसैनगंज थाने की पुलिस इस पर अमल कर पाती है तथा लोगों को भय मुक्त कर पाती है।