महिलाओं ने सड़कों पर उतर दी श्रद्धांजलि निकाला कैंडल मार्च
महिलाओं ने सड़कों पर उतर दी श्रद्धांजलि निकाला कैंडल मार्च 


फतेहपुर।मां दुर्गा शक्ति फाउंडेशन के द्वारा बर्रा कर्रही बाईपास चौराहे तक राष्ट्रीय अध्यक्ष काजल शर्मा रानी की अध्यक्षता में कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन संजय शर्मा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शहीद हुए लोगों कों श्रद्धांजलि दी गई।  इस मौके पर काजल शर्मा ने कहा कि पहलगाम हमले की घटना ने कुछ बिंदुओं पर सोचने को मजबूर कर दिया है। देश की सुरक्षा एजेंसी व जिम्मेदार व्यक्ति क्या कर रहे थे जो सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए आतंकियों ने इतना बड़ा हमला किया जिसमें कई माताओं ने अपने लाल एवं सुहागिनों ने अपने सुहाग खोए इसका जिम्मेदार कौन है । पहलगाम हमला देश की अस्मिता पर हमला है जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है। पैदल चल रहे पार्षद संतोष साहू एवं मंडल अध्यक्ष बिट्टू परिहार ने नम आंखों से कहा कि हमला करने वालों को ढूंढकर समाप्त कर देना चाहिए। तथा इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो उसके लिए जिम्मेदार एजेंसी से जांच कराकर जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही करनी इस दौरान उषा कटियार संजय शर्मा सहित काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ