कांटा बाँट मरम्मत लाइसेंस धारी करेंगे अनिश्चित हड़ताल
कांटा बाँट मरम्मत लाइसेंस धारी करेंगे अनिश्चित हड़ताल

असोथर/फतेहपुर।यूपी के फतेहपुर जिले के हरिहरगंज चुना गली में आज मंगलवार दोपहर बिंदकी व फतेहपुर के नाप तौल बांट मरम्मत कार्यकर्ताओ व लाइसेंस धारियो ने बैठक करके  बताया कि नियंत्रक अधिकारी का आदेश है कि सभी व्यापारियों की ट्रेडर आईडी बनाई जायेगी । उनके आधार व पैन लेकर उनकी आईडी बना कर आन लाईन से जोडा जाए।लेकिन व्यापारी इस योजना से जुड़ने से एतराज जताते हैं बहुत से व्यापारी कम पढ़े लिखे हैं अनलाइन ओटीपी देने से इंकार करते हैं व्यवसाय प्रभावित हो रहा है रोजी रोटी का संसाधन समाप्त होता जा रहा है इस योजना का विरोध जताते हुए अनिश्चित कालीन हड़ताल की घोषणा करते हैं। बैठक में आदर्श रिपेयरिंग वर्कस्, रविंद्र, अनिल, शिवानी, माया, अवधेश, राजनारायण, संतोष आदि रिपेयरिंग वर्कस् के लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ