द्वारिकापुर में आग से गेहूं की फसल स्वाहा
द्वारिकापुर में आग से गेहूं की फसल स्वाहा

असोथर/फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र में अकबाल सिंह पुत्र स्वर्गीय  नरेंद्र सिंह निवासी कंधिया ने अपने खेत की नरई में आग लगा दी थी, जिससे पड़ोसियों की गेहूं की  नरई एवं कुछ गेहूं के बोझ जलकर राख हो गई इस आग से तीन आम,एक महुआ के पेड़ क्षति ग्रस्त हो गए ग्रामीणों ने असोथर पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया । फायर ब्रिगेड के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अकबाल सिंह के विरुद्ध ग्रामीणों ने कार्यवाही की मांग की है।
टिप्पणियाँ