मां अष्टभुजी मंदिर में पहुंचेगा विशाल जवारा और होगा विशाल भंडारा साथ ही भक्ति जागरण
मां अष्टभुजी मंदिर में पहुंचेगा विशाल जवारा और होगा विशाल भंडारा साथ ही भक्ति जागरण                             

फतेहपुर।जनपद से जहानाबाद कस्बा रिंद नदी किनारे बारा बीघा गांव समीप  स्थित मां अष्टभुजी मंदिर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भक्तों के द्वारा 11 अप्रैल 2025 दिन शुक्रवार को विशाल जवारे देवी मां के गीत गाते हुए भक्ति भाव के बीच बड़ी तादाद में ग्राम बाराबीघा से मां अष्टभुजी मंदिर पहुंच रहे हैं। मां अष्टभुजी मेला समिति अध्यक्ष कमलेश कुमार निषाद ने बताया कि नोनाहटा माता एवं अष्टभुजी पताली देवी मंदिर पर बड़ी धूमधाम के साथ विशाल जवारे एवं विशाल भंडारे के साथ-साथ विशाल हवन पूजन पाठ का भी कार्यक्रम शुक्रवार की प्रातः से प्रारंभ हो जाएगा, जो देर रात तक चलेगा। वही दिन में ही भक्ति जागरण कार्यक्रम भी संपन्न होगा, जहां क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का भी आगमन होना है माता जी के चरणों में जो भी आता है खाली हाथ नहीं जाता, ऐसा सभी भक्तों का मानना है। तभी यहां जंगल में भक्तों की बड़ी तादाद में आने से भारी भीड़ मंदिर परिसर पर लगती है लोग भक्ति के साथ भाव भजन करते हैं यहां पर पुलिस सुरक्षा प्रशासन मुगल रोड हाईवे से मंदिर तक तैनात रहता है कहीं भी कोई परेशानी  नहीं पड़ती है।
टिप्पणियाँ