चेयरमैन के न पहुंचने से बोर्ड की बैठक स्थगित सभासदों ने प्रेस कांफ्रेंस कर लगाए गंभीर आरोप
फतेहपुर। नगरपालिका परिषद में तय समय अनुसार बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें चेयरमैन के न पहुंचने पर बोर्ड की बैठक स्थगित कर दिया तो नाराज सभासदों ने प्रेस कांफ्रेंस के आयोजन कर चेयरमैन पर विकास कार्यो में रोड़ा बनने का आरोप लगाते हुवे 90 हजार की आबादी और 8 सभासदों वाले साउथ सिटी में अब तक नगर पालिका द्वारा विकास न कराए जाने का आरोप लगाया वंही इसाइन पुरवा सभासद सुनील ने कहा जिले में चौतरफा विकास कार्य हुवे लेकिन साउथ सिटी में चौराहों में लाइटिंग नहीं लगी,देवी गंज से लेकर राधानगर तक रोड किनारे इंटरलॉकिंग नहीं है, न ही एक भी पार्क है और एक जोन कार्यालय की आवश्यक्ता है वंही सिविल लाइन सभासद विनय तिवारी ने कहा करोड़ो के विकास ठप पड़े हैं बोर्ड की बैठक बड़ी मुश्किल से तय हुई थी जिसमें साउथ सिटी के विकास का मुद्दा रखना था , लेकिन वह भी नहीं हो पाई जिससे पूरे शहर में होने वाले विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं वंही नगरपालिका फतेहपुर में चेयरमैन सपा से हैं और आधे से ज्यादा सभासद भाजपा से हैं इस लिए चेयरमैन शहर का कोई विकास होने नहीं देते।