कवि,जीवन जिद्दी विद्या वाचस्पति,मानद उपाधि से नवाजे गए
कवि,जीवन जिद्दी विद्या वाचस्पति,मानद उपाधि से नवाजे गए

असोथर/फतेहपुर।आधुनिक युग के सफल रचनाकार जीवन जिद्दी की व्यंग्यात्मक शैली सराही गयी उन्हें मानद् उपाधि से सम्मानित किया गया रविवार को  रायबरेली काव्य रस साहित्य मंच के अध्यक्ष डॉ शिवनाथ सिंह शिव द्वारा अंतरराष्ट्रीय कवि महाकुंभ का आयोजन हरदासपुर रायबरेली में किया गया,इस महाकुंभ में देश विदेश के प्राख्यात कवियों की गरिमा मई उपस्थिति ने चार चांद लगा दिया मुख्य अतिथि डॉ अमृत बिसारिया जी रही जो दुबई की रहने वाली हैं,वहीं महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय एवम् शोध संस्थान रायबरेली के कुलपति डॉ शिवनाथ सिंह और कुलाधिपति श्री इंद्रबहादुर सिंह भदौरिया ने जनपद फतेहपुर के हसवा विकास खण्ड क्षेत्र के गांव रिठवां भैरवां के लाल,कवि जीवन जिद्दी को विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से नवाजा गया विश्वविद्यालय से मानद उपाधि पाकर जीवन जिद्दी उत्साहित रहे अपनी सफल लेखनी से जनपद फतेहपुर का नाम रोशन किया है, इसके पहले भी जीवन जिद्दी कई मंचों और संस्थाओं द्वारा सम्मानित हुए हैं।
टिप्पणियाँ