भगवान महावीर स्वामी की जन्म जयंती धूम धाम से मनाई गयी
बांदा। जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर की जन्म जयंती जैन समाज ने बहुत ही धूमधाम से मनाई सुबह से ही जैन अनुयायीओ ने मंदिर पहुचकर भगवान की विधि बिधान से पूजा अर्चना की, वीर प्रभु का अभिषेक किया फिर् विस्व् शन्ति हेतु शांति धारा हुई, सभी ने भगवान महावीर के बताये हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया इसके उपरांत भगवान महावीर की शोभायात्रा जैन मंदिर छोटी बाजार से शुरु हुई जो शहर के बिभिन्न मार्गो से होती हुई बापस जैन मंदिर पहुंची, शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत हो रहा था ,लोग् पुष्प वर्षा कर रहे थे, पुरुष वर्ग भगवान के जयकारे लगा रहे थे तो महिलाये भी भजन गीत गाकर उत्सव मना रही थी।
भगवान महावीर को चांदी के विमान मे विराजमान कराकर चौहर कर रहे थे,भक्त जगह जगह भगवान की आरती उतार रहे थे, भगवान महावीर का क्या संदेश_ जिओ और जीने दो, तु स्वयं भगवान है,जैसी करनी यहां कर रहा वैसा ही फल पायेगा आदि नारे लगाकर जयकारे कर रहे थे।