फतेहपुर के सरस कवि जीवन जिद्दी कों रेणुकूट के विशिष्ट मंच में मिला उत्कृष्ट सम्मान
फतेहपुर के सरस कवि जीवन जिद्दी कों रेणुकूट के विशिष्ट मंच में मिला उत्कृष्ट सम्मान

असोथर/फतेहपुर।उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र मे आयोजित कवि सम्मेलन में व्यंग्यात्मक शैली ने स्रोता,दर्शको को खूब गुदगुदाया,कल्याण मण्डप सेकेंड प्लांट हिंडाल्को कालोनी रेणुकूट सोनभद्र में केवल काव्य परिवार के सौजन्य से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन सपना शुक्ला ने किया  विशाल कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि माननीय संजीव सिंह गौड राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ  मौजूद रहे। कवि सम्मेलन में देश के कोने कोने से पधारे हुए कवियों ने अपनी रचनाएं पढ़ी,वही जनपद फतेहपुर के विकास खण्ड हसवा के गांव रिठवां, भैरवां में जन्मे कवि जीवन जिद्दी ने काव्य पाठ किया उनकी पंक्तियां पानी को अंगार किया है, रण में हाहाकार किया है,धरती का सीना हिल जाए,जब नारी तलवार लिया है। को सुनकर लोग वाह वाह करके तालियां बजाने लगे।जीवन जिद्दी सामाजिक कुरीतियां नारी सशक्तीकरण,पर्यावरण आदि पर रचनाएं लिखते हैं जिनकी अब तक आधा दर्जन से अधिक पुस्तके प्रकाशित हो चुकी हैं। जीवन जिद्दी को केवल काव्य परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष "केवल कोठारी"  जी चेन्नई तमिलनाडु ,ने  अंग वस्त्र प्रतीक चिन्ह मोतियों की माला देकर सम्मानित किया। कवि जीवन  जिद्दी इसके पहले भी देश के कई मंचों से सम्मानित होकर जिले का नाम रोशन किया है।
टिप्पणियाँ