विभिन्न स्थानों पर धूमधाम से मनाई गई भगवान परशुराम की जयंती
की गई पूजा अर्चना निकाली गई शोभायात्रा
बिंदकी फतेहपुर।भगवान परशुराम की जयंती कस्बा व क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई। बिंदकी कस्बे के ललौली रोड तथा कुंवरपुर रोड सहित कई स्थानों पर भगवान परशुराम की जयंती मना कर पूजा अर्चना की गई जहानाबाद कस्बे में पूर्व विधायक के नेतृत्व में विशाल शोभायात्रा निकाली गई जहानाबाद क्षेत्र के कौंह गांव में भगवान परशुराम मंदिर परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया विशाल भंडारा हुआ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक तथा भाजपा नेता आदित्य पांडे ने कहा कि भगवान परशुराम महान योद्धा तपस्वी और धर्म रक्षक थे वह भगवान विष्णु के अवतार भी थे।
जानकारी के अनुसार बिंदकी व जहानाबाद तथा कौंह सहित विभिन्न स्थानों में बुधवार को भगवान परशुराम की जयंती के मौके पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जहानाबाद कस्बे के राजकीय बस स्टॉप से पूर्व विधायक तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता आदित्य पांडे के नेतृत्व में भगवान परशुराम की विशाल शोभायात्रा निकाली गई यह शोभायात्रा जहानाबाद कस्बे के विभिन्न मोहल्ले में घूमते हुए अमौली तिराहा पहुंचे। अमोली तिराहे से यह शोभायात्रा धूमधाम से अमोली कस्बे पहुंची। अमोली कस्बे से शोभा यात्रा कौंह गांव में भगवान परशुराम मंदिर तथा खेरेश्वर भोले धाम मंदिर परिसर पहुंची। शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक तथा भाजपा नेता आदित्य पांडे के अलावा घाटमपुर की भाजपा विधायक सरोज कुरील तथा राजा अग्निहोत्री शिव गोपाल शुक्ला राहुल तिवारी अभिषेक तिवारी सत्यम बाजपेई शैलेंद्र बाजपेई नितिन ओमर पवन मिश्रा विजय यादव लालू ओमर पप्पू शुक्ला अखिल तिवारी कैलाश नारायण शर्मा शेषनारायण सचान बबलू मिश्रा सुरेश पाल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे वही कौंह गांव में परशुराम जयंती के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम को मुख्य अतीत के रूप में संबोधित करते हुए पूर्व विधायक तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता आदित्य पांडे ने कहा कि भगवान परशुराम महान योद्धा तपस्वी और धर्म रक्षक थे। वह भगवान विष्णु के अवतार थे। वे शास्त्र विद्या के महान गुरु थे। उन्होंने महान योद्धा भीष्म पितामह द्रोणाचार्य और कर्ण आदि को शिक्षा दी थी। कोह गांव में भगवान परशुराम की पूजा अर्चना कर भंडारे का भी आयोजन किया गया इसी प्रकार बिंदकी कस्बे के ललौली रोड में स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर में भी भगवान परशुराम की जयंती मनाई गई इस मौके पर हवन पूजन किया गया इस मौके पर जिला धर्म प्रचार प्रमुख नर्मदा सागर शुक्ला के अलावा श्याम नारायण मिश्रा अखिलेश तिवारी शांतिलाल तिवारी पत्रकार दिलीप कुमार अग्निहोत्री संदीप अग्निहोत्री हर्षित तिवारी हर्षित द्वेदी जसवंत राय साहिल कुमारी पलक गुप्ता संदीप सहित तमाम लोग मौजूद है इसी क्रम में बिंदकी कस्बे के कुंवरपुर रोड में कनक सेवा समिति द्वारा गौरी फास्ट फूड कॉर्नर में भगवान परशुराम की जयंती मनाई गई जिसमें भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की गई और हवन किया गया इस मौके पर संगीता तिवारी अशोक द्विवेदी राजू द्विवेदी मयंक द्विवेदी विभोर द्विवेदी शीलू द्विवेदी आशीष साहू सुधा देवी रीना शशि शोभा देवी अर्चना देवी आदि तमाम लोग मौजूद रहे।