नगर पंचायत हथगाम में हुआ दिव्यांगों का चिन्हांकनआय प्रमाण पत्र नहीं तो राशन कार्ड लेकर आएं-एलिम्को
नगर पंचायत हथगाम में हुआ दिव्यांगों का चिन्हांकन
आय प्रमाण पत्र नहीं तो राशन कार्ड लेकर आएं-एलिम्को


फतेहपुर।जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन में कार्यालय आदर्श नगर पंचायत हथगाम में दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए चिन्हांकन शिविर का आयोजन भारतीय कृत्रिम निर्माण निगम एलिम्को द्वारा किया गया जिसमें नगर पंचायत हथगाम के दिव्यांग जन उपस्थित हुए।चिन्हांकन शिविर में चिकित्सों द्वारा दिव्यांग जनों का परीक्षण किया गया।इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पंचायत हथगाम व कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।एलिम्को को द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिसके पास आय प्रमाण पत्र नहीं है,वे राशन कार्ड लेकर आएं,उनका आय प्रमाण पत्र मान लिया जाएगा।यह शिविर चैयरमैन धीरेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना बाबू,खंड विकास अधिकारी विपुल विक्रम सिंह चौहान,ईओ कुंअर गौरव सिंह के दिशा निर्देशन में हुआ।सरकार के प्रतिनिधि के रूप में जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी मौजूद रहे।
दिव्यांग जनों एवं वरिष्ठ जनों को भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को द्वारा एडिप योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनों के साथ-साथ राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत वरिष्ठ जनों का आदर्श नगर पंचायत हथगाम में चिन्हांकन शिविर का आयोजन हुआ।एडिप योजना के अन्तर्गत दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल,बैसाखी,हियरिंग एड कान की मशीन,स्मार्ट केन नेत्रहीन छड़ी,व्हीलचेयर,एमआर किट,मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल आदि उपकरण प्रदान किया जाएगा।राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत वरिष्ठजनों को घुटने की बेल्ट,कमर की बेल्ट,वॉकर,गले का पट्टा,सिलकान कुशन,व्हीलचेयर आदि उपकरण प्रदान किया जाएगा।चिन्हांकन शिविर में एडिप योजनान्तर्गत दिव्यांग जनों एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजनान्तर्गत वरिष्ठ जनों में 19 बौद्धिक दिव्यांग,दो नेत्रहीन,नौ अस्थि सहित 30 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए।कुल 44 एडिप एवं 74 वयोश्री में चिन्हांकन हुए।ग्रामीण क्षेत्र के 93 लाभार्थी चिन्हित हुए।इस मौके पर टीम के डॉ.अशोक प्रताप,डॉ.अवनीश कुमार कंप्यूटर से रोहित कुमार,अंकित कुमार,दिव्यांग आवासीय विद्यालय खंभापुर फतेहपुर के प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह मौजूद रहे।
*समाजसेवी रिंकू सिंह ने की मदद*
जिला पंचायत सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता समाजसेवी अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी ने दिव्यांग चिन्हांकन शिविर में आए दिव्यांगों की पूरे समय उपस्थित होकर सहायता की।उनकी सहायता के चलते लगभग सौ से अधिक दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन अलग से संभव हो पाया।उन्होंने आज हिंदी दैनिक को बताया कि अधिक से अधिक से दिव्यांगों को लाभ देने के लिए आयोजित शिविर में दूर-दूर से आए दिव्यांगों की मदद की गई।भिटौरा ब्लॉक के हुसैनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिव्यांग उपकरण वितरण का कार्यक्रम आज और कल है।
*चिकित्सकों ने किया गया स्वास्थ्य परीक्षण*
हथगाम।इस मौके पर नगर पंचायत में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आधा सैकड़ा से अधिक बच्चों एवं अन्य दिव्यांग जनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और प्रमाण पत्र दिए गए। चिकित्सकों में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुधीर श्रीवास्तव,मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रिंकी लखेरा,नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पूर्वा पाल,डॉक्टर नीरज श्रीवास्तव,अमित श्रीवास्तव, स्पेशल एजुकेटर अजमेर सिंह गुप्ता कमल नारायण आदि कैंप के महत्वपूर्ण हिस्सा रहे।दिव्यांग जनों के उपकरण परीक्षण कार्यक्रम अच्छे ढंग से संपन्न हुआ।चेयरमैन धीरेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना बाबू एवं अधिशासी अधिकारी कुंवर गौरव सिंह का दिशा निर्देशन रहा।।वरिष्ठ कार्मिक अश्वनी कुमार अग्निहोत्री,मनोज कुमार सिंह,चिन्हांकन कार्यक्रम प्रभारी मोहम्मद खुशनूर,राजेश यादव,दीपक पांडेय,सफाई नायक द्वय संतोष कुमार,आशू तिवारी,सूर्य प्रकाश साहू,अजीत कुमार सेन सहित सभी कार्मिकों ने सहयोग किया।
*हथगाम,ऐरायां एवं हुसैनगंज में उपकरण वितरण आज*
खागा। 
विकास खंड हथगाम,ऐरायां तथा हुसैनगंज में तक दिव्यांग जनों का निःशुल्क कृत्रिम अंग तथा सहायक उपकरण ट्राई साइकिल,बैसाखी,व्हीलचेयर,कान की मशीन,छड़ी इत्यादि का वितरण आज 24 और कल 25 अप्रैल को होगा।शिविर का आयोजन विकास खंड हथगाम परिसर में प्रातः दस बजे से शाम चार बजे तक होना है।खंड विकास अधिकारी विपुल विक्रम सिंह चौहान ने उक्त तिथि में सभी दिव्यांग जनों एवं 60 वर्ष की उम्र से ऊपर के विशिष्ट जनों को आमंत्रित किया है।इसी तिथि को ऐरायां में भी कार्यक्रम है।जिला पंचायत सदस्य भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय सिंह रिंकू लोहारी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुसैनगंज में भी आज और कल उपकरण वितरण का कार्यक्रम होगा।मालूम हो कि दोनों स्थानों पर प्रचार प्रसार के लिए गांव-गांव पंपलेट भी वितरित किए जा रहे हैं।
हमारे हुसैनगंज संवाददाता के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुसैनगंज में दो दिवसीय उपकरण वितरण कार्यक्रम होगा जिसमें छड़ी, व्हीलचेयर,कमर घुटने गले का पट्टा,कमोड व्हील चेयर, मोटराइज्ड ट्राई साइकिल,व्हील चेयर,बैसाखी, कान की मशीन,स्मार्टफोन, दृष्टि बाधितार्थ छड़ी,ब्रेल किट आदि बच्चों को निशुल्क उपकरण वितरण का कार्यक्रम होगा।जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह रिंकू लोहारी सरकार की ओर से उपस्थित रहेंगे।
टिप्पणियाँ