ग्राम पंचायत जखनी में आयोजित फार्मर रजिस्ट्री कैंप का उप कृषि निदेशक व कृषि रक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण
ग्राम पंचायत जखनी में आयोजित फार्मर रजिस्ट्री कैंप का उप कृषि निदेशक व कृषि रक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण


फतेहपुर।उप कृषि निदेशक सत्येंद्र सिंह एवं जिला कृषि रक्षा अधिकारी रंजीत कुमार चौरसिया द्वारा जखनी ग्राम पंचायत में आयोजित फार्मर रजिस्ट्री कैम्प का निरीक्षण किया गया जिसमें कृषि विभाग के कर्मचारी द्वारा किसानों की गयी रजिस्ट्री की जानकारी कैम्प में उपस्थित ग्रामीणों से प्राप्त की साथ ही किसानों से रोस्टर के अनुसार आयोजित फार्मर रजिस्ट्री कैम्प में पहुंचकर अपनी रजिस्ट्री दर्ज कराने की अपील की ओर किसानों को अवगत भी कराया कि 30 अप्रैल, 2025 तक रजिस्ट्री दर्ज कराने वाले कृषकों को ही पी०एम०किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त मिलेगी। जिन कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री नही होगी उनको पी०एम०किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का लाभ प्राप्त नही होगा।जनपद में इस अभियान के अन्तर्गत अब तक 46.69 प्रतिशत फार्मर रजिस्ट्री तैयार की जा चुकी है जिसे शत प्रतिशत पूर्ण किया जाना है। अतः एग्रीस्टैक (डिजीटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर) के अन्तर्गत फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के सम्बन्ध में विशेष अभियान की समय सीमा 30 अप्रैल, 2025 तक विशेषकर कैम्प मोड में कार्य करने हेतु बढ़ायी गयी है। रजिस्ट्रेशन से छूटे किसानों के लिए कृषि विभाग के साथ राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग और जन सेवा केंद्र संचालकों की जिम्मेदारी तय की गई है। विभाग द्वारा गांवों में कैंप लगाकर किसानों का रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है। जिले में चार लाख पीएम किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकृत हैं। अब तक 46 फीसदी किसानों की फार्मर रजिस्ट्री हो चुकी है। किसानों की रजिस्ट्री शत प्रतिशत करने में विभाग तेजी से जुटा हुआ है। किसानो के आधार ओर खतौनी के नाम मिसमैच की समस्या के समाधान के लिए विकल्प तैयार कर लिया गया है। जन सेवा केंद्र पर रजिस्ट्रेशन के समय आधार व खतौनी में नाम में भिन्नता होने पर उसे लेखपाल के पोर्टल पर ट्रांसफर करना होगा। इसके बाद संबंधित लेखपाल भौतिक सत्यापन कर उसका निस्तारण कर देंगे। जनपद के समस्त कृषकों को यह भी अवगत कराना है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के अंतर्गत आने वाली 20वीं किस्त फार्मर रजिस्ट्री संपन्न होने के पश्चात ही कृषकों के खाते में भेजी जा सकेगी। अतः सभी कृषक भाई अपना फार्मर रजिस्ट्री संपन्न कराने हेतु आयोजित कैंप में उपस्थित हो। कृषि विभाग द्वारा 30 अप्रैल, 2025 तक प्रत्येक तहसील के 30-40 ग्रामपंचायतों में फार्मर रजिस्ट्री कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
फार्मर रजिस्ट्री कैम्प में रजिस्ट्रेशन होने बाद किसानों को खाद, बीज, कृषि उपकरण, सहित उद्यान विभाग से मिलने वाले अनुदान, फसल बीमा, किसान दुर्घटना बीमा योजना, देवीय आपदा सहायता सहित अन्य योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा।
टिप्पणियाँ