छात्र उपस्थिति एवं नामांकन बढ़ाने वाले असोथर के शिक्षको का होंगा सम्मान
छात्र उपस्थिति एवं नामांकन बढ़ाने वाले असोथर के शिक्षको का होंगा सम्मान

असोथर/ फतेहपुर  ब्लाक संसाधन केंद्र (बीआरसी,) असोथर में खण्ड स्तरीय समीक्षा बैठक में शिक्षा संवर्धन के लिए गहन चिंतन के बाद सुझावों का आदान प्रदान किया गया शासन प्रशासन कि मंशा के अनुरूप विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक माहौल तैयार करने पर जोर दिया गया विद्यालयों में छात्र उपस्थिति एवं छात्र संख्या बढ़ाने के सुझाव दिए गए हैं विद्यालयी व्यवस्था के लिए सभी 19 पैरामीटर से विद्यालयों को संतृप्त करने की मुहिम को हर हाल में अमली जामा पहनाया जायेगा खंड शिक्षा अधिकारी गौरव मिश्रा ने कहा कि परिवार सर्वेक्षण कार्य को समय से पूर्ण कर लिया जाए सभी पैरामीटर की विंदुवार समीक्षा की गयी तो पाया गया कि कुछ विद्यालयो में अभी तक चहर दीवारी नहीं बनी है विद्युतीकरण अधूरा है जंगले दरवाजे टूटे हैं सभी पैरामीटर पूर्ण नहीं है शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष अनुराग मिश्र ने शिक्षकों के सामने आने वाली समस्याओं पर चर्चा किये और कहा कि सबसे अधिक नामांकन करने वाले अध्यापकों को इस वर्ष सम्मानित किया जाएगा बैठक में एआरपी  प्रधानाध्यापक मौजूद रहे और अपने विद्यालयों की समस्या को साझा किये।
टिप्पणियाँ
Popular posts
गूढ़ेश्वर अखंड धाम चांदपुर मे महाकाल संगठन सेवाभाव में सबसे अग्रणी
चित्र
आंगनबाड़ी केन्द्रों से पुष्टाहार पाने वाले लाभार्थियों फेस कैप्वरिंग एवं ई-केवाईसी कराना अनिवार्य
चित्र
दबंगों ने हथिया ली जमीन अधिकारियों की चुप्पी से टूटा प्रियांशु का भरोसा
चित्र
पत्रकार पर जानलेवा हमला, भू-माफिया गैंगस्टर हाजी रजा पर साजिश का आरोप, पत्रकार संगठनों में उबाल*
चित्र
नगर पंचायत असोथर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का हुआ गठन
चित्र