पहलगाम की घटना से असोथर में उबाल,लगे पाक विरोधी नारे
असोथर/फतेहपुर।कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष सैलानियों की जाति पूछकर निर्मम हत्या को लेकर असोथर वासियों में उबाल है पाक प्रायोजित आतंकियों द्वारा किए गए नरसंहार को कायराना करतूत करार दी गई है नाराज नागरिकों ने दुश्मन के ताबूत में आखिरी कील ठोंकने की मांग की है नगर पंचायत असोथर क्षेत्र के समाज सेवियों ने शहीद स्मारक पर कैंडल जलाकर मृतकों की आत्म शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित किये हाथों में आतंकवाद विरोधी नारे लिखी तख्तियां लहराकर विरोध प्रदर्शन किया है बजरंग दल विश्वहिंदू परिषद एवं भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा आक्रोश व्यक्त किया गया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर पुतला दहन किया गया चेयरमैन नीरज सिंह सेंगर और बजरंग दल के प्रखंड संयोजक शिवा मिश्रा विकास तिवारी आलोक कश्यप प्रतीक शुक्ल युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष आशुतोष विश्वकर्मा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष निर्मल सिंह चौहान मंडल महामंत्री रंजन शुक्ला पूर्व मंडल अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह चौहान समाज सेवी सर्वेश गुप्ता युवा नेता साहिल शर्मा युवा नेता विमल गुप्ता विक्रम सिंह विनोद बाल्मीकि उपस्थित रहे ।