इंटरमीडिएट में शनि पटेल व हाईस्कूल आकांक्षा सिंह का जिले में प्रथम स्थान
बांदा,। माध्यमिक शिक्षा परिषद् प्रयागराज कक्षा 10 एवं 12 का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। जिले में सरस्वती विद्या मंदिर से इंटरमीडिएट के शनि पटेल ने हासिल किए 90.03 प्रतिशत और हाईस्कूल की भागवत प्रसाद की आकांक्षा सिंह ने 95.50 किए हासिल कर प्रथम रही ,वहीं आराधना गुप्ता सरस्वती बालिका विद्या मंदिर हाईस्कूल - 93.50 अंक हासिल कर जनपद में 2 दूसरा स्थान प्राप्त किया दोनों विद्यालय के प्रधानाध्यक्ष और समस्त टीचर स्टाफ ने अभिभावकों को बुलाकर बांटी खुशी मेधावी छात्र और मेधावी छात्रा को विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं!