बोर्ड परीक्षा में असोथर मॉडर्न स्कूल के छात्र छात्राओं ने लहराया परचम
बोर्ड परीक्षा में असोथर मॉडर्न स्कूल के छात्र छात्राओं ने लहराया परचम

असोथर/फतेहपुर।यूपी बोर्ड परीक्षा में एक दशक से जनपद फतेहपुर का परचम क्षितिज पर लहरा रहा है इस वर्ष टापर की सूची से जनपद का नाम तो फिसल गया लेकिन छात्र छात्राओं द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया है जिसमें असोथर मॉडर्न  स्कूल का नाम अग्रणी है यहां का परीक्षा-परिणाम क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है जनपद फतेहपुर का लगातार 10 साल से टाप सूची में कब्जा रहा है इस वर्ष भी छात्र-छात्राओं के द्वारा जमकर मेहनत करने के बाद भी प्रदेश में स्थान नहीं मिल पाया है यह मलाल है जनपद के मार्डन स्कूल का रिजल्ट देखने से पता चलता है कि विद्यालय में  शिक्षा का माहौल बहुत ही सुदृढ़ है 
नगर पंचायत असोथर स्थिति मार्डन निजी विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में बुलंदियों को चूम रहा है शिक्षा जगत के मानचित्र में मॉर्डन स्कूल गुणवत्ता की कसौटी में पूरी तरह से खरा साबित हो रहा है विद्यालय का शत-शत रिजल्ट आया है आधा दर्जन से अधिक छात्र छात्राएं 90%के आसपास अंक प्राप्त करके विद्यालय और नगर पंचायत असोथर सहित परिवार का नाम रोशन किया है विद्यालय की छात्रा सरिता देवी शौरभ कुमार आंचल देवी अभय तिवारी सुमित तिवारी आशीष कुमार आयुष सहित एक दर्जन से अधिक छात्र छात्राओं का सम्मान जनक  रिजल्ट आया है 
परीक्षार्थियों की सफलता को लेकर विद्यालय में जश्न मनाया गया प्रबंधक चंद प्रताप सिंह उर्फ मुन्ना साहब ने प्रधानाचार्य प्रभाकर सिंह सहित सभी अध्यापको और सफल बच्चों का मुंह मीठा कराया और फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया और कहा कि कड़ी मेहनत का परिणाम है कि विद्यालय का रिजल्ट क्षेत्र में सर्वोत्तम श्रेणी में आया है शिक्षा के क्षेत्र में गौरव प्राप्त करने वाला यह पहला शिक्षण संस्थान है जिसका परीक्षा परिणाम साक्षी है अध्यापकों की लगन शील मेहनत की वजह से विद्यालय बहुमुखी मुकाम तक पहुंचा है और निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है मार्डन स्कूल ने यह साबित कर दिया है की कड़ी मेहनत लगन से बड़ी से बड़ी सफलता को प्राप्त किया जा सकता है।
टिप्पणियाँ