कोटेदार कर रहे दो दो इलेक्ट्रॉनिक कांटो का प्रयोग
सरकारी कांटे पर बाट,ईट- पत्थर
प्राइवेट कांटे से घटतौली कर डा रहे गरीब के हक पर डाका
फतेहपुर। खागा तहसील क्षेत्र के अधिकांश सरकारी राशन की दुकानों में कोटेदार दो दो कांटों का प्रयोग कर रहे हैं। शासन ने गरीबों के हित में सार्वजिनक राशन वितरण प्रणाली की दुकानों पर ई-पास मशीन व कनेक्टेड इलेक्ट्रानिक कांटा उपलब्ध कराया है। शासन का निर्देश है कि कार्ड धारकों को इलेक्ट्रानिक कांटा में तौल कर पूरी पारदर्शिता के साथ राशन वितरण किया जाए, ताकि कार्ड धारकों को यूनिट के हिसाब से पूरा राशन मिल सके। इसके बावजूद मनमानी तरीके से इलेक्ट्रॉनिक काटे पर ईट-पत्थर रख कोटेदार खुलेआम शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, कोटेदार दो अलग-अलग कांटों का इस्तेमाल कर रहे हैं। एक कांटे से सरकारी नियमों के अनुरूप राशन तौलने का दिखावा किया जाता है। दूसरे कांटे से प्रति यूनिट 500ग्रा.से लेकर 1 किलो तक की घटौली की जाती है।
सरकार कोटेदारों को राशन वितरण के लिए कमीशन देती है। फिर भी कुछ कोटेदार गरीबों के हिस्से के राशन में हेराफेरी कर रहे हैं। गरीब राशन कार्डधारक इस घटतौली का शिकार होने को मजबूर। गरीब राशन उपभोक्ताओं को मिलने वाले राशन पर डाका डालने वाले यह कोटेदार आखिर कब तक इस डकैती से अपना पेट भरते रहेंगे। अगर जिला प्रशासन इन हरकतों पर वाजिव कार्यवाही करें तो इसके दूरगामी परिणाम आ सकते हैं और उपभोक्ताओं को समय से सही राशन भी मिल सकता है।