फांसी लगा अधेड ने दी जान
फतेहपुर। जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पनेरूआ में संदिग्ध अवस्था में 50 वर्षीय अधेड ने गांव के बाहर खेत में पेड से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
जानकारी के अनुसार के पनेरूआ गांव निवासी स्व0 महावीर का पुत्र विजय कुमार ने संदिग्ध अवस्था में गांव के बाहर खेत में जाकर पेड से फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। घटना के बाबत जानकारी पोस्ट मार्टम हाउस में मृतक का पुत्र सोनू देते हुये बताया कि उसका पिता मजदूरी करता था। वहीं पत्नी रेखा का रो-रोकर बुरा हाल है।
-----------------------------------------------
अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में पांच घायल
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रो के अर्न्तगत हुये सडक हादसो के दौरान लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार राधा नगर थाना क्षेत्र के घघौरा गांव निवासी रामशंकर का 18 वर्षीय पुत्र आशीष अपने चचेरे भाई राजेश पुत्र सुखराम 22 के साथ बाइक से किसी काम से जा रहा था। जब वह थाने के मऊ के समीप पहुंचा तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर से भिडन्त हो गयी जिससे दोनो भाई घायल हो गये। इसी प्रकार असोथर थाना क्षेत्र के नरायनपुर टीकर गांव निवासी स्व0 श्रीपाल का 60 वर्षीय पुत्र रामसिंह बाइक से शहर आ रहा था। सरांय के समीप सामने से आ रही बाइक से भिडन्त हो गयी। जिससे वह घायल हो गया। उधर हथगाम थाना क्षेत्र के ग्राम कोतला गांव निवासी रामप्रसाद का 25 वर्षीय पुत्र जितेन्द्र बाइक से खागा आ रहा था। तभी गांव के समीप ही ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। जिससे वह घायल हो गया। जबकि गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाखा गांव निवासी अली मोहम्मद का 30 वर्षीय पुत्र सफीक बाइक से शहर आ रहा था। तभी गांव से कुछ दूर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे वह घायल हो गया। उधर घटना की सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने सभी घायलो तत्काल उपचार के सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
-----------------------------------------------