राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि० बांदा इकाई की हुई मासिक बैठक
बांदा। नगर क्षेत्र के पीली कोठी कार्यालय में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि० के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा के निर्देशन पर संगठन के बांदा इकाई की बैठक जिलाध्यक्ष मदन गुप्ता एवं युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नीरज निगम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मासिक बैठक में आए हुए संगठन के पदाधिकारियों को उनका आईडी कार्ड प्रदान किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मदन गुप्ता एवं युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नीरज निगम द्वारा संगठन को और मजबूत करने एवं कार्यकारिणी को और बेहतर बनाने के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई साथ ही सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि संगठन को शशक्त एवं मजबूत बनाने के लिए हम सबको एक होकर बेहतर कार्य के लिए अग्रसर होना चाहिए। वहीं संगठन के विस्तार हेतु नए पदों पर नियुक्तियों के लिए भी निर्देशित किया गया जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग संगठन का हिस्सा बन सके तथा संगठन को और मजबूत बनाया जा सके। इस दौरान पत्रकारों के हितों को लेकर विचार विमर्श किया गया साथ ही यह भी कहा गया कि अगर किसी पत्रकार पर कोई फर्जी दबाव बनाता है या शोषण करने का कार्य करता है या पत्रकारों के अधिकारों का हनन करता है तो राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि० उसके सहयोग के लिए सदैव ही उसके साथ खड़ा रहेगा।