जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
फतेहपुर।जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गॉंधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में समीक्षा के दौरान 16 मार्च से 31 मार्च 2025 तक शासन की मंशानुरूप स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाना था, के कार्य में शिथिलता/लापरवाही पाए जाने पर डीएफओ से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए। साथ ही नमामि गंगे के तहत चयनित गंगा ग्रामों में जैविक खेती एवं तालाबों के संरक्षण के कार्य में जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे ज्ञान तिवारी द्वारा लापरवाही किए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यशैली में सुधार लाए अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे। उन्होंने कहा कि नियमित घाटों की साफ सफाई कराई जाय। साथ ही कूड़ा का उठान नियमित कराया जाय। उन्होंने कहा कि श्री बांके बिहारी मन्दिर के सरोवर में प्रकाश व्यवस्था के लिए सोलर लाइट एवं पाथवे निर्माण का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सदर को दिए। अधिशासी अभियंता सिंचाई से कहा भिटौरा पक्के घाट का निरीक्षण कर यथा स्थिति से अवगत कराए, कि ध्वस्तीकरण योग्य है या मरम्मतिकरण योग्य है कि रिपोर्ट से अवगत कराए। उन्होंने शिवराजपुर घाट में निर्माण के लिए जो डीपीआर भेजा गया है कि किस स्तर तक कार्यवाही की गई है, कि रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश डीएफओ को दिए।
जिला पर्यावरण समिति की बैठक में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, जैव चिकित्सा अपशिष्ट, ई–वेस्ट प्रबंधन, सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम आदि बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक की जब्तीकरण की कार्यवाही नियमित करने के निर्देश संबंधितो को दिये। व्यापारियों/दुकानदारो को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए जागरूक करे साथ ही कपड़े/जूट के थैले का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन अलग अलग(सुखा/गीला)संवेदनशीता के साथ करते हुए इसका निस्तारण नियमानुसार कराये साथ ही रिपोर्ट से अवगत कराए। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों से कहा कि एमआरएफ सेंटरो से होने वाली आमदनी की रिपोर्ट से अवगत कराए, साथ ही पूर्व में जो ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए थे उसमें साफ सफाई की क्या स्थिति है कि जीओ टैग फोटो सहित रिपोर्ट से अवगत कराए एवं निजी भूमि /प्लाटों में जो कूड़ा फेंका जा रहा है, के लिए संबंधित को नोटिस देते हुए कूड़ा एकत्र करने की व्यवस्था की जाय, साथ ही पुनरावृत्ति पाए जाने पर जुर्माना भी लगाया जाय। उन्होंने कहा कि ई–वेस्ट की श्रेणी के कूड़े के बारे में नागरिकों को जागरूक करे साथ ही एकत्रीकरण की व्यवस्था भी की जाय। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों से संबंधित शिकायतों/समस्याओं के निवारण हेतु टोल फ्री नंबर 1533 का भी विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार कराया जाय। जैव चिकित्सा अपशिष्ट का निस्तारण सही तरीके से कराये साथ ही निजी संस्थानों का निरीक्षण भी करे और कृत कार्यवाही की मासिक रिपोर्ट से अवगत कराए साथ ही जनपद में कूड़े का निस्तारण कितना हुआ है कि रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश संबंधित को दिए। आगामी वर्षाकाल में रोपित किए जाने वाले पौधों के रोपण के लिए जो लक्ष्य के सापेक्ष गड्ढे खोदे गए है और जो शेष रह गए कि खुदाई कराते हुए रिपोर्ट से अवगत कराए। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक न्याय पंचायत में मियावाकी पद्वति से पौधों का रोपण किया जाय के लिए भूमि चिन्हित करते हुए गड्ढे खुदाई आदि का कार्य कर लिया जाय। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्रामों में संचालित आरआरसी सेंटर में कूड़े निस्तारण की स्थिति की रिपोर्ट अवगत कराए। बायोडायवर्सिटी की समिति का गठन शासनादेशानुसार किया जाय, आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण भी कराया जाय।
उन्होंने पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की एवं पर्यावरण एवं गंगा समिति से संबंधित बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एक दिन पूर्व पहलगाम में हुई आतंकी घटना जिसमें 27 पर्यटकों की आतंकवादियों द्वारा नृशंस हत्या कर दी गई के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप, जिला विकास अधिकारी, डीएफओ रामानुज त्रिपाठी, डीसी मनरेगा, डीएसटीओ, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशाषी अभियंता सिंचाई, नामित सदस्य/संयोजक नमामि गंगे शैलेन्द्र शरन सिंपल, नामित सदस्य, खंड विकास अधिकारी, ईओ सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।