सडक हादसो में तीन घायल
सडक हादसो में तीन घायल
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रो के अर्न्तगत हुये सडक हादसो के दौरान तीन लोग घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां एक की हालत चिन्ता जनक बनी है।
जानकारी के अनुसार खागा कोवातली क्षेत्र के जसराजपुर गांव निवासी भगवानदीन का 55 वर्षीय पुत्र रामगोपाल अपने गांव के ही रामाधीन का 60 वर्षीय पुत्र जवाहर लाल के साथ बाइक से शहर किसी काम से आ रहे थे। जैसे ही यह लोग कोतवाली क्षेत्र के सुल्तान नगर एनएच 2 में पहुंचे तभी ट्रक की चपेट में आ जाने से दोनो घायल हो गये। इसी प्रकार थरियांव थाना क्षेत्र के औरेई गांव निवासी दशरथ का 60 वर्षीय पुत्र सोहन लाल साइकिल से खेत जा रहा था तभी घासीपुर गांव के पास पीछे से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। जिससे वृद्ध घायल हो गया। उधर घटना की सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायलो को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने गोपाल की हालत चिन्ता जनक देखते हुये कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। 
-----------------------------------------------
थ्रेसर की चपेट में आकर महिला घायल
फतेहपुर। खागा कोतवाली कैनाल रोड सोमवार की सुबह खेत काम करते समय थ्रेसर की चपेट में आ जाने से 50 वर्षीय महिला बुरी तरह घायल हो गयी। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। 
जानकारी के अनुसार के खागा कस्बा के कैनाल रोड निवासी सुखराम की पत्नी शिवनसिया सोमवार की सुबह खेत में थ्रेसर से गेहू कतरवा रही थी। तभी अचानक उसकी साडी थ्रेसर में आ फंसी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गयी। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल महिला को तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
-----------------------------------------------
टिप्पणियाँ