बाइक से गिर कर दो महिलाए घायल
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहो में सोमवार की सुबह बाइक से गिरकर दो महिलाए गिर कर घायल हो गयी। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां एक की हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के छीतमपुर गांव निवासी धनराज अपनी 62 वर्षीय पत्नी गुडिया देवी को बाइक में बैठाकर शहर आ रहा था। जैसे ही यह लोग हसवा सीएचसी के समीप पहुंचे तभी चार पहिया वाहन से बचने के चक्कर में बाइक में बैठी गुडिया देवी नीचे गिर गयी और बुरी तरह घायल हो गयी। इसी प्रकार सदर कोतवाली क्षेत्र के मुराइनटोला मोहल्ला निवासी रामसिंह 50 वर्षीय पत्नी रन्नो देवी बाइक से रिश्तेदारी में जा रही थी। जैसे ही यह लोग थरियांव मोड के पास पहुचे तभी अचानक चलती बाइक से गिर कर रन्नो देवी घायल हो गयी। सूचना पर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने गुडिया हालत चिन्ता जनक देखते हुये कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।
-----------------------------------------------
युवक ने किया जान देने का प्रयास
फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सौह में मानसिक तनाव के चलते 22 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्म हत्या करने का प्रयास किया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार सौह गांव निवासी पुत्तन यादव का पुत्र ज्ञान सिंह यादव ने मानसिक तनाव के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद जब उसकी हालत बिगडी तो परिजनो ने उसे तत्काल सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने युवक की हालत चिन्ता जनक देखते हुये कानुपर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।
-----------------------------------------------
कीडे के काटने से वृद्ध की मौत
फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम इकौरा विजयपुर में खेत में काम करते समय 65 वर्षीय वृद्ध को जहरीले कीडे ने काट लिया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार के इकौरा विजयीपुर गांव निवासी स्व0 कामता प्रसाद द्विवेदी का पुत्र सत्यप्रकाश द्विवेदी खेत में काम कर रहा था। तभी जहरीले कीडे ने उसे काट लिया। जानकारी होने पर परिजन उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाये। जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। वहीं पुलिस के अनुसार पोस्ट मार्टम रिर्पोट के बाद इस बात की पुष्टी होगी की वृद्ध सर्प ने डसा या फिर कीडे के काटने से मौत।
-----------------------------------------------
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रो के अर्न्तगत हुये सडक हादसो के दौरान तीन लोग घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के खेसहन गांव निवासी रामशरन का 40 वर्षीय पुत्र अनिल शुक्ला गांव के ही कल्लू प्रसाद द्विवेदी का 35 वर्षीय पुत्र राजू द्विवेदी दोनो बाइक से शहर आ रहे थे। तभी राधानगर थाना क्षेत्र के अन्दौली पुलिया के पास पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे दोनो घायल हो गये। इसी प्रकार थरियांव थाना क्षेत्र के बाबरपुर गांव निवासी मैकू का 50 वर्षीय पुत्र मोती लाल साइकिल से बाजार जा रहा था। तभी गांव के पास ही ब्रेकर में अचानक साइकिल उछलने से मोती लाल नाले जा गिरा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर घटना की सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायलो को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
-----------------------------------------------
ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम बुधईयापुर के समीप रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ जाने से 25 वर्षीय युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार थाने के चितौरा गांव निवासी देशराज पटेल का पुत्र हर्ष पटेल उर्फ आशू अपने किसी काम से जा रहा था। तभी बुधईयापुर रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ जाने से घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छदेन ग्रह भेज दिया। हादसे के बाद मृतक के परिजनो में कोहराम मच गया।
-----------------------------------------------
फांसी लगा किशोरी ने दी जान
फतेहपुर। धाता थाना क्षेत्र के ग्राम गोविन्दपुर में संदिग्ध अवस्था में 15 वर्षीय किशोरी ने घर के अन्दर फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।
जानकारी के अनुसार गोविन्दपुर गांव निवासी स्व0 सुरेश कुमार की पुत्री नीलम ने घर के अन्दर उस वक्त फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली जब घर के सभी लोग गहरी नींद सो रहे थे। सुबह जब घर वालो की नींद खुली और फांसी पर लटका नीलम का शव देख घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। किशोरी द्वारा आत्महत्या किये जाने का कारण ज्ञात नहीं हो सका।
-----------------------------------------------