भाजपा एक वटवृक्ष है, जिसे कार्यकर्ताओं के त्याग और तपस्या से सींचा गया है:अनूप अवस्थी
फतेहपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज बिन्दकी,खागा अयाह शाह के साथ ही जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय सदस्य सम्मेलन आयोजित किया गया।बिन्दकी विधानसभा में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के मीडिया प्रभारी श्री अनूप अवस्थी ने भाग लिया। अपने प्रेरणादायक संबोधन में उन्होंने कहा कि "भाजपा एक वटवृक्ष के समान है, जिसे लाखों कार्यकर्ताओं ने अपने हाड़-मांस की खाद और खून से सींचकर खड़ा किया है।"
अनूप अवस्थी ने कहा कि जनसंघ से लेकर भाजपा तक की यह यात्रा केवल राजनीतिक बदलाव की नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम, त्याग, तपस्या और बलिदान की अमिट कहानी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पार्टी की विचारधारा को गांव-गांव, घर-घर तक पहुँचाने का संकल्प लें।
उन्होंने बताया कि भाजपा की स्थापना वर्ष 1980 में अवश्य हुई थी, लेकिन इसकी वैचारिक और संगठनात्मक नींव स्वतंत्रता सेनानी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना के साथ ही रख दी थी। यह युगांतरकारी घटना भारतीय राजनीति को नई दिशा देने वाली सिद्ध हुई।
मीडिया प्रभारी श्री अवस्थी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि "आज नरेंद्र मोदी जी उस युगांतरकारी आंदोलन के ध्वजवाहक हैं, जिन्होंने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर भारत माता को वैश्विक मंच पर गौरव दिलाया है। उनका नेतृत्व भारत के मान, सम्मान और स्वाभिमान को एक नई ऊंचाई दे रहा है।"
बिंदकी सम्मेलन में स्थानीय विधायक जयकुमार सिंह जैकी,करण सिंह पटेल, वीके साहू, पुष्पराज पटेल, कुलदीप भदौरिया, प्रवीण कुमार सिंह मधुराज विश्वकर्मा सहित सभी मंडलों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे, खागा विधानसभा में पूर्व केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं द्वारा हो रहे सामाजिक आर्थिक बदलाव पर प्रकाश डाला गया, उन्होंने कहा कि 2014 से पहले माताओं-बहनों को चूल्हे के धूएं से परेशान होना पड़ता था लेकिन नरेंद्र मोदी जी द्वारा उज्जवला योजना संचालित करके फ्री में गैस कनेक्शन व सामग्री का वितरण किया गया , कार्यक्रम में खागा विधायक कृष्णा पासवान सहित सभी मंडलों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे,अयाह शाह विधानसभा क्षेत्र के गाजीपुर कस्बे में आयोजित सक्रिय सदस्य सम्मेलन को संबोधित किया गया, मुख्य अतिथिओं के साथ ही स्थानीय विधायक विकास गुप्ता द्वारा केन्द्र व राज्य सरकारों की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की गई श्री गुप्ता द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की गई, वहीं जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल द्वारा जिले के सभी सक्रिय सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए पार्टी आगामी कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाने के दिशा-निर्देश दिए गए,इस कार्यक्रम में नीरज सिंह, अनिल शुक्ला सहित सभी मंडलों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे,वहीं जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विधायक राजेंद्र पटेल, बैजनाथ वर्मा सहित सभी मंडलों के सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।