डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पखवाड़े के अंतर्गत महाविद्यालय में संगोष्ठी और चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन
फतेहपुर। 14 अप्रैल 2025 से 28 अप्रैल 2025 तक 15 दिवसीय भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाने का निर्देश प्राप्त हुआ है।इसी क्रम में डॉ. बी. आर. अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहपुर में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. गुलशन सक्सेना के अध्यक्षता में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती को बड़े ही श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाया गया इस अवसर पर समाजसेवी अशोक तपस्वी मुख्य अतिथि और रेखा सरोज विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा में वृद्धि की l इस समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि अशोक तपस्वी, रेखा सरोज और प्राचार्य एवं प्राध्यापकों द्वारा अंबेडकर जी की चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया l तदोपरांत मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का स्वागत बैज अलंकरण एवम अंग वस्त्र प्रदान कर किया गया ।इस अवसर पर भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन दर्शन पर रेखा ने कहा आज हम महिलाओं को जो सामानता का अधिकार मिला वो आंबेडकर जी की ही देन है । इस अवसर पर तपस्वी जी ने कहा आज समाज में जो जातीय और धर्म का समीकरण है उसको अब पूर्ण रूप से खत्म करने का समय है। चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि द्वारा रिबन काटकर किया गया और चित्रकला प्रदर्शनी का अवलोकन सभी ने बहुत बारीकी से किया। साथ ही साथ चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्मृति श्रीवास्तव द्वितीय स्थान वैशाली एवम तृतीय स्थान दिव्यंका ने प्राप्त किया।यह कार्यक्रम संगीत तबला,सितार और गायन विभाग व द्वारा आयोजित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने डॉ. अंबेडकर जी के जीवन उनके संघर्ष शिक्षा में योगदान तथा सामाजिक समानता हेतु किए गए प्रयासों पर प्रकाश डाला कार्यक्रम का संचालन डॉo चंद्र भूषण सिंह द्वारा किया गया और कार्यक्रम का आभार ज्ञापन प्रोफेसर सरिता गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहाl