पहलगाम में पर्यटकों पर नृशंस आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन
बांदा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाँदा नगर द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ नृशंस आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय एवं संतापजनक है। आतंवादियों द्वारा पर्यटकों से उनका धर्म पूछकर हिंदू धर्म सुनते ही गोली मारना एक हृदय विदारक मानवता को शर्मसार करने वाले नरसंहार की घटना के विरोध में आतंकी नक्सलवाद का पुतला दहन किया गया। सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने पुतलादहन करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद नक्सलवाद मुर्दाबाद के नारों के साथ अशोक लॉट चौराहे से नारे लगाते हुए कचेहरी चौराहे में आतंवादियों का पुतलादहन किया। नगर मंत्री कार्तिकेय गुप्ता रामजी ने कहा कि आतंकवाद एक ऐसा साँप है जो पूरी दुनिया को निगलना चाहता है और साथ ही भारत सरकार से अपील कि जो नक्सलवाद और आतंवादियों के पीछे जुड़ी शक्तियों को मुंह तोड़ जवाब दे। पुतला दहन के पश्चात विभाग सह प्रमुख डॉ. अशोक सिंह परिहार ने अशोक स्तंभ के समक्ष सभी कार्यकर्ताओं ने साथ मौन धारण कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त किया ।