असोथर में कैंडल मार्च निकालकर जलाया गया आतंकवाद का पुतला,लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे
असोथर/फतेहपुर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद असोथर नगर इकाई ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जनपद फतेहपुर की नगर पंचायत असोथर में विद्यार्थी परिषद के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला बनाकर जलाया और जम कर प्रदर्शन किया कश्मीर पहलगाम में हुए हमले को लेकर नगर के लोगों का गुस्सा फूटा गुरुवार को नगर के कई स्थानों आतंकवादियों व पाकिस्तान का पुतला फूंका गया और नारेबाजी की गई
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार शाम छः बजे नगर पंचायत असोथर चौराहे में आतंकवादियों का पुतला दहन कर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए
आतंकी हमले में शहीद लोगो के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की नगर सह मंत्री प्रतीक शुक्ला व नगर मंत्री आर्यन तिवारी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद इस कायरता पूर्ण हमले की निंदा करता है इस मौके पर उपस्थित नगर मंत्री आर्यन तिवारी, नगर सह मंत्री प्रतीक शुक्ला आकाश ,
आनंद ,बबलू आर्यन, विक्रम , संजय, अंकित , अमन , मृत्युंजय, रौनक , सूरज, आकर्ष, धर्मेंद्र, देवा ,अंकित , विनीत, अर्पित, मनु, विमल गुप्ता , निर्मल सिंह, और अन्य नगर के सक्रिय कार्यकर्ता तथा नगर के समस्त हिन्दू भाई उपस्थित रहे