ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से गिरी दीवार के मलबे में दबकर आंगनबाड़ी सहायिका की मौके पर दर्दनाक मौत
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
बिंदकी फतेहपुर।ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से दीवार गिर गई जिसके मलबे में दबाकर आंगनबाड़ी सहायिका की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई हालांकि जीवित रहने की आशा पर उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
जानकारी के अनुसार थाना कल्याणपुर क्षेत्र के महरहा गांव में मंगलवार की देर रात को भूसा लदे ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से दीवार ढ़ह गई। जिसके मलबे में दबकर आंगनवाड़ी सहायिका सीता वाजपेई उम्र लगभग 60 वर्ष पत्नी लक्ष्मी नारायण वाजपेई की मौत हो गई हालांकि जीवित रहने की आशा पर सीता वाजपेई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी ले जाया गया जहा पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना कल्याणपुर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी पहुंची। मंगलवार व बुधवार की मध्य रात लगभग 12:00 बजे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम लिए भेज दिया।