सर्प ने महिला को डसा
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम असनी में सोमवार की सुबह घरेलू काम करते समय 40 वर्षीय महिला को जहरीले सर्प ने डस लिया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार असनी गांव निवासी राकेश की पत्नी रेखा आज सुबह घरेलू कार्य कर रही थी। इसी बीच उसे जहरीले सर्प ने डस लिया। इसकी जानकारी जब परिजनो को हुयी तो उसे तत्काल सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां इलाज कर रहे चिकित्सक ने महिला की हालत में सुधार बताया।
-----------------------------------------------
डाई पी युवक ने किया जान देने का प्रयास
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के गाजीखेडा में सोमवार की दोपहर पिता की डाट से क्षुब्ध 20 वर्षीय युवक ने डाई पीकर आत्म हत्या करने का प्रयास किया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार गाजीखेडा गांव निवासी अशोक कुमार ने आज अपने पुत्र भूपेन्द्र को किसी बात के डाट डपट दिया। इसी बात क्षुब्ध होकर उसने डाई पी लिया। कुछ समय बाद उसकी हालत बिगडने लगी तो परिजनो ने उसे तत्काल सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां इलाज करा रहे पिता ने बताया कि उसका पुत्र शराब पीने आदी है कितना भी महीने में कमाता सब शराब में उडा देता है। इसी बात के लिए उसे डाटा तो उसने डाई पीकर जाने देने की कोशिश की।
-----------------------------------------------