बड़ी धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती
फतेहपुर।संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती भिटौरा ब्लॉक के रसूलपुर मजरे सहनीपुर में बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। इस अवसर पर वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के संघर्षपूर्ण जीवन, उनके विचारों और सामाजिक न्याय, समानता एवं एकता के प्रति उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि महिलाओं के अधिकारों और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए डॉ. अंबेडकर ने जो कार्य किए, वे आज भी प्रेरणादायक हैं। उनका जीवन हमें एक समतामूलक समाज की दिशा में आगे बढ़ने का मार्ग दिखाता है। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने समाज में समानता और बंधुत्व के मूल्यों को आत्मसात करने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में हुसैनगंज जिला पंचायत सदस्य रामकिशोर, जमरावा जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह “रिंकू लोहारी”, ग्राम प्रधान जितेन्द्र कुमार, जयराम, बीजेपी ब्लॉक मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार द्विवेदी आदि ग्रामीण रहे।