डॉ. भीमराव आंबेडकर जयन्ती पखवाड़ा कार्यक्रम व पृथ्वी दिवस पर महाविद्यालय में वृहद् वृक्षारोपण एवं पर्यावरणीय जागरूकता सम्बन्धी स्लोगन प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
फतेहपुर।डॉ. भीमराव आंबेडकर जयन्ती के 15 दिवसीय उत्सव के अंतर्गत महाविद्यालय में “भारतीय संविधान एवं पर्यावरण संरक्षण विषय” पर एक स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्या प्रो. गुलशन सक्सेना द्वारा माँ सरस्वती व डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। प्रो. सक्सेना ने अपने उद्बोधन में डॉ. आंबेडकर के जीवन संघर्ष और उनके द्वारा संविधान में अंतर्निहित सामाजिक समानता एवं न्याय के आदर्शों का संक्षिप्त परिचय देते हुए उपस्थित सभी को इन मूल्यों को आत्मसात् कर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान वनस्पति विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर श्री रमेश सिंह ने “भारतीय संविधान की 12 अनुसूचियों ” पर गहन चर्चा करते हुए संविधान की विभिन्न अनुसूचियों में निहित अधिकारों, कर्तव्यों तथा सामाजिक न्याय के सिद्धांतों को व्यावहारिक दृष्टिकोण से समझाया। उन्होंने उपस्थित श्रोताओं को संविधान के अनुच्छेदों एवं अनुसूचियों का आदर्श अनुपालन करने हेतु प्रोत्साहित किया। इसी क्रम में बी.एससी द्वितीय वर्ष की छात्रा रिफ़ात जहां ने “पर्यावरण संरक्षण एवं सामुदायिक दायित्व” विषय पर प्रेरक भाषण देते हुए कहा कि वृक्षारोपण केवल पर्यावरण संवर्धन का माध्यम नहीं, बल्कि हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवनदायिनी होगा।
इस अवसर पर अधिकाधिक संख्या में छात्राओं ने भारतीय संविधान एवं पर्यावरण संरक्षण विषय के विविध आयामों पर भिन्न भिन्न प्रेरक स्लोगन बनाये। जिनका मूल्यांकन प्रो. शकुन्तला, प्रो. लक्ष्मीना भारती, डॉ. मधुलिका श्रीवास्तव डॉ. अनुष्का छौंकर, एवं डॉ. राज कुमार द्वारा किया गया। संविधान आधारित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बुशरा फातिमा, रौशनी द्वितीय तथा तृतीय स्थान संयुक्त रूप से काजल देवी, साइमा रईस व् कृति सिंह को मिला एवं पर्यावरणीय संरक्षण विषयक स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शगूफ़ी शैख़, द्वितीय स्थान संयुक्त रूप से सदफ बानो व् सुष्मिता सिंह ने एवं तृतीय स्थान अंशिका पटेल ने प्राप्त किया।
व्याख्यान के पश्चात् पर्यावरण क्लब एवं जल संचयन समिति के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा पृथ्वी दिवस 2025 के अवसर पर माँ पृथ्वी को हराभरा बनाने हेतु एक-एक फलदार व् छायादार कुल 50 पौधे रोपित किये गए एवं इनके संरक्षण हेतु संकल्प लिया गया, जिससे सुवातावरण एवं जैवविविधता को प्रोत्साहन मिलेगा।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनुष्का छोन्कर ने किया तथा डॉ. मधुलिका श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्राओं का हृदय से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में तकनीकी एवं प्रचार प्रबंध टीम की तत्परता, विज्ञान संकाय की सक्रिय भागीदारी और छात्राओं का उत्साह इस एक दिवसीय आयोजन को अत्यंत सफल, प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक बनाने में निर्णायक साबित हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक व् कर्मचारियों ने उपस्थित होकर छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।