उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के संस्थापक ने संगठन का विस्तार करते हुए पथ विक्रेता कमेटी का किया गठन
फतेहपुर।उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने संगठन का विस्तार करते पथ विक्रेता संगठन का निर्माण किया व कमेटी के पदाधिकारियों को जिसमें अध्यक्ष पद पर सर्वेश पांडेय महामंत्री अवनीश तिवारी कोषाध्यक्ष राम सुमंत प्रवक्ता अर्जुन मीडिया प्रभारी अजीत मौर्या उपाध्यक्ष रमन तिवारी , मो, आमिर,मंत्री मो, निजाम, मो, शकील संगठनमंत्री मो, आलम , मो, आरिफ मनोनीत किया, संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने कहा पथ विक्रेता व्यापारी अति श्रम उपरान्त अपने व अपने परिवार का जीवन यापन करता है पालिका परिषद द्वारा ऐसे। व्यापारीयों का पथ। आवंटन सुनिश्चित होना चाहिए शीघ्र ही संगठन पथ व्यापारीयों के साथ मा, जिलाधिकारी महोदय को मांगपत्र देकर पथ व्यापारीयों के लिये पथ आवंटन की मांग करेगा, प्रदेश संयोजक अनिल वर्मा ने कहा सूक्ष्म आर्थिक रूप से कमजोर पथ व्यापारीयों को आए दिन उजाड़ फेंकने में भेदभाव अनियमितता को अंजाम दिया जाता हैं एक तरफ प्रदेश सरकार इनको। बसाने व रोजगार देने की योजना विकसित करती है वहीं दूसरी तरफ ऐसे व्यापारी आए दिन शासन प्रशासन द्वारा प्रताड़ित किए जाते हैं सुचार व्यवस्था हेतु इनके नियमानुसार पथ आवंटन के योजना को विकसित करते सबका साथ सबका विकास को चित्यार्थ किए जाने की जरूरत है मनोनयन में संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा प्रदेश संयोजक अनिल वर्मा उपाध्यक्ष विनोद साहू युवा जिलाध्यक्ष सेराज अहमद खान प्रदेश उपाध्यक्ष रायजादा अभिषेक राज सहित अनेक पथ विक्रेता व्यापारी उपस्थित रहे उपस्थित रहे।