अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराई भाई की मौत बहन घायल
अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराई भाई की मौत बहन घायल
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम आमापुर एनएच 2 में बुधवार की सुबह अनियंत्रित होकर बाइक डिवाइडर से जा टकरायी। जिससे भाई बहन घायल हो गये। उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां इलाज बाद युवक की मौत हो गयी। 
जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम विधातीपुर गांव निवासी अशोक का 25 वर्षीय पुत्र अर्जुन अपनी 25 वर्षीय बहन सिया देवी पत्नी रामकुमार निवासी मानपुर थाना हुसैनगंज के साथ बाइक से असोथर से गांव आ रहा था। जैसे ही यह लोग आमापुर के पास पहुचे तभी अनियंत्रित होकर बाइक डिवाइडर से जा टकरायी। जिससे भाई बहन घायल हो गये सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इलाज दौरान अर्जुन ने दम तोड दिया। सूचना पाकर पुलिस ने जिला चिकित्सालय मोर्चर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनो में कोहराम मच गया। 
-----------------------------------------------
रिंद नदी में डूबकर अधेड की मौत
फतेहपुर। बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम बेंता में बुधवार की सुबह शौचक्रिया करने गये। 45 वर्षीय अधेड रिंद नदी में जा गिरा जिसकी डूबने से मौत हो गयी। 
जानकारी के अनुसार बेता गांव निवासी स्व0 शिवलाल का पुत्र रामदास बुधवार की सुबह शौचक्रिया के लिए जंगल गया था। तभी अचानक वह रिंद नदी में जा गिरा। इसकी जानकारी जब परिजनो को हुयी तो मौके पर पहुंचे गये। वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस ने पहुंच कर गोताखोरो के जरिये एक घन्टे बाद शव को बरामद कर विच्छेदन ग्रह भेजा है। घटना की जानकारी पोस्ट मार्टम हाउस में मृतक का भाई मुखराम ने दी है। 
-----------------------------------------------
तीन युवतियों ने फांसी लगा की आत्म हत्या
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रो के अर्न्तगत मंगलवार की देर शाम संदिग्ध अवस्था में तीन युवतियों ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। 
जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र लिलरा गांव निवासी केशनपाल की 23 वर्षीय पत्नी कविता देवी ने मंगलवार की देर शाम संदिग्ध अवस्था में घर के अन्दर उस वक्त फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। जब घर के सभी लोग अपने-अपने कामो में व्यस्त थे। परिजनो की नजर जैसे ही कमरे में फांसी पर लटकी कविता पर पडी तो घर में कोहराम मच गया। इसी प्रकार बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के ठिठौरा गांव निवासी शिवकुमार का 25 वर्षीय पुत्र शुभम ने देर शाम कमरे में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने दोनो शवो को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। इसी प्रकार किशनपुर थाना क्षेत्र के अहमदगंज तिहार गांव निवासी इन्द्रराज निषाद की 32 वर्षीय पत्नी पुष्पा देवी ने गांव के बाहर जंगल में पेड से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वहीं पोस्टमार्टम आये मृतक शुभम का ममेरा भाई अवधेश कुमार ने भाई द्वारा आत्म हत्या किये जाने का कारण नहीं बता पाये। 
-----------------------------------------------
संदिग्ध अवस्था में युवती ने जहर खाकर की आत्म हत्या 
-मृतका के भाई ने जीजा पर अवैध सम्बन्ध व दहेज की मांग को लेकर बहन हत्या करने का आरोप लगाया
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम भदबा/मोहन खेडा में मंगलवार की देरशाम संदिग्ध अवस्था में 24 वर्षीय महिला ने जहर खाकर आत्म हत्या कर ली। मृतका की शादी मात्र दो माह पूर्व हुयी थी। वहीं मृतका के परिजनो ने भाभी से अवैध सम्बन्ध व दहेज की मांग को लेकर जहर देकर मार डालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के मुताबिक ससुर व पति को हिरासत में ले लिया है। 
जानकारी के अनुसार मलवां थाने के भबदा/मोहनखेडा गांव निवासी प्रयाग साहू की पत्नी सालू साहू ने मंगलवार की शाम जहर खाकर आत्म हत्या कर ली। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के मामा मोती लाल साहू एवं भाई सुभाष साहू ने बताया कि उसने अपनी बहन की शादी 22 फरवरी 2025 में किया था। शादी एक महीना भी नही बीता था। ससुराली जन बाइक वाशिंग मशीन व डेढ लाख रूपये की मांग लेकर प्रताडित करते थे। भाई ने बताया कि उसके जीजा का अपनी ही भाभी अवैध सम्बन्ध है। जिसको लेकर आये दिन घर में झगडा होता था। मृतका के भाई ने बताया कि उसके जीजा शराब पीने के आदी थे। पुलिस के अनुसार पोस्ट मार्टम रिर्पोट के बाद ही घटना की हकीकत सामने आयेगी। पीडित परिजनो की तहरीर पर पुलिस ने अपनी तहकीका करते हुये पति व ससुर को हिरासत में ले लिया है। 
-----------------------------------------------
साइकिल सवार खन्ती में गिरा इलाज दौरान मौत
फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के दतौली के समीप मंगलवार की शाम वाहन से बचने के चक्कर में साइकिल सवार खन्ती में जा गिरा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज दौरान उसकी देर रात उसकी मौत हो गयी। 
जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के दतौली गांव निवासी देवीदीन का पुत्र छेद्दू साइकिल से मुत्तौर बाजार सब्जी खरीदने गया था। वापस लौटते समय जब वह गांव के समीप पहुंचा तभी सामने से आ रहे वाहन से बचने के चक्कर में साइकिल सहित खन्ती में जा गिरा जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां जिन्दगी और मौत के बीच संघर्ष करते-करते देर रात उसने दम तोड दिया। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। 
-----------------------------------------------
सडक हादसे में बाइक सवार की मौत 
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम कोराई मोड के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 40 वर्षीय बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। 
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सेनीपुर गांव निवासी बिन्दादीन का पुत्र कृष्णकुमार मंगलवार की देर रात रिश्तेदारी से वापस घर आ रहा था। जब वह कोराई मोड पास पहुंचा तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे कृष्ण कुमार घटना स्थल पर मौत हो गयी। सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। 
-----------------------------------------------
छत से गिरकर युवक घायल
फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम मैकुआपुर मजरे सरकण्डी में बुधवार की भोर छत से गिरकर 32 वर्षीय युवक घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार मैकुआपुर सरकण्डी गांव निवासी रामरूप पुत्र शिवकुमार बुधवार की भोर चार बजे लघुशंका करने के लिए उठा तभी नींद के झोके में नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। 
-----------------------------------------------
परिजनो से लड युवक ने खाया जहर
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सोनवर्षा में बुधवार की दोपहर परिजनो से लडकर 22 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्म हत्या करने का प्रयास किया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार सोनवर्षा गांव निवासी लल्लू का पुत्र शिवकुमार ने आज दोपहर अपने परिजनो से लडने के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगडने लगी तो परिजनो ने उसे तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुयी है।
-----------------------------------------------
अलग-अलग सडक हादसों में आधा दर्जन से अधिक घायल
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र के अर्न्तगत हुये सडक हादसो के दौरान आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। 
जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के झब्बापुर गांव निवासी जगदेव प्रसाद का 55 वर्षीय पुत्र बाइक से कस्बा जा रहा था। तभी मनावा के समीप अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे वह घायल हो गया इसी प्रकार ललौली थाना क्षेत्र के खुर्माबाद गांव निवासी रमेश का 50 वर्षीय पुत्र अनिल दीक्षित ई-रिक्शा में बैठकर रिश्तेदारी में जा रहा था। तभी चांदपुर थाना क्षेत्र के अमौली के समीप अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पलट गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पणरीकयासपुर गांव निवासी बाबूलाल का 35 वर्षीय पुत्र नरेश बाइक से शहर आ रहा था। तभी लखनऊ बाईपास पर अनियंत्रित होकर बाइक गिर जाने से घायल हो गया। उधर इसी थाना क्षेत्र के भलेवा पछली गांव निवासी सुरेन्द्र की 25 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी अपने देवर दिनेश पुत्र पिताम्बर के साथ बाइक से रिश्तेदारी में जा रही थी। तभी असोथर थाना क्षेत्र के अर्न्तगत टीकर सरांय के पास चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे दोनो घायल हो गये। जबकि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के भलेवा गांव निवासी स्व0 रामनजर सिंह का 64 वर्षीय पुत्र सुभाष अपने गांव के ही तेज बहादुर का 48 वर्षीय पुत्र गजेन्द्र के साथ बाइक से रिश्तेदारी में जा रहे थे। जैसे ही यह लोग हथगाम थाना क्षेत्र के पुरूषोत्तमपुर गांव के पास पहुंचे तभी अनियंत्रित होकर बाइक गिर जाने से बुरी तरह घायल हो गये। इसी तरह खागा कोतवाली क्षेत्र के पुरईन गांव निवासी गोर्वधन का 21 वर्षीय पुत्र छोटू मंगलवार की रात लगभग 10 बजे बाइक से हुसैनगंज थाना क्षेत्र के अर्न्तगत शादी समारोह में आ रहा था। जब वह कस्बा चौराहा पर पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर बाइक गिर जाने से घायल हो गया। वहीं सूचना पाकर घटना स्थलों पर पहुंची 108 एम्बुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। 
----------------------------------------------
दीवार में दबकर आंगनबाड़ी सहायिका की मौत 
फतेहपुर। मंगलवार देर रात ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से गिरी दीवार में दबकर आंगनबाड़ी सहायिका की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ट्रैक्टर की तलाश में जुटी है।
कल्यानपुर थाना क्षेत्र के गांव महरहा निवासी स्व लक्ष्मीनरायन बाजपेई की पत्नी सीता बाजपेई उम्र 60 वर्ष आंगनबाड़ी सहायिका थीं। मंगलवार रात को घर के दक्षिण दिशा में ट्रैक्टर ट्राली से भूसा डाल रहा था। तभी ट्रैक्टर दीवार से टकरा गया और दीवार के पास खड़ी आंगनबाड़ी सहायिका सीता बाजपेई मलबे में दब गयीं। तभी ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ कर मौके से फरार हो गया। परिजनों ने मलबे से निकाल कर घायलावस्था में सीएचसी बिंदकी में भर्ती कराया। जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को रात में ही मोर्चरी हाउस भेज दिया। मृतका का इकलौता पुत्र रोहित बाजपेई है। जो किराने के सामान का सेल्समैन है। रोहित ने बताया कि बुधवार को मां का रिटायरमेंट होना था। थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ट्रैक्टर की खोजबीन की जा रही है। तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

-----------------------------------------------
टिप्पणियाँ
Popular posts
छात्र उपस्थिति एवं नामांकन बढ़ाने वाले असोथर के शिक्षको का होंगा सम्मान
चित्र
बोर्ड परीक्षा में असोथर मॉडर्न स्कूल के छात्र छात्राओं ने लहराया परचम
चित्र
जिला पंचायत सदस्य में डिजिटल लाइब्रेरी का किया उद्घाटन
चित्र
पहलगाम घटना को लेकर आक्रोशित व्यापारियों ने 27 अप्रैल को बंदी का किया ऐलान
चित्र
ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से गिरी दीवार के मलबे में दबकर आंगनबाड़ी सहायिका की मौके पर दर्दनाक मौत
चित्र