बाइक की टक्कर से अधेड की मौत, तीन घायल
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सरकी के समीप शुक्रवार की सुबह सडक पार कर रहे 57 वर्षीय अधेड को विपरित दिशा से आ रही बाइक ने टक्कर मार दिया। जिससे अधेड की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं बाइक सवार तीन लोग घायल हो गये। गंभीर रूप से घायल 17 वर्षीय किशोर को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं अन्य दो घायलो का सीएचसी में ही इलाज बाद घर भेज दिया।
जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव निवासी गंब्बर का पुत्र सचिन, चुनकू का 20 वर्षीय पुत्र अमन व 21 वर्षीय शाहरूख के साथ बाइक से शहर की ओर आ रहे थे। जैसे ही यह लोग गाजीपुर थाने के सरकी के समीप पहुचे तभी गाय लेकर सडक पार कर रहे जगुनाथ सिंह का 57 वर्षीय पुत्र कामता को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे अधेड की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं बाइक सवार तीन लोग घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सीय उपचार के बाद सचिन की हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जबकि शाहरूख खान व अमन के चिकित्सीय उपचार के बाद घर वापस भेज दिया गया। परिजन घायल को सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाये जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देखते हुये कानपुर के लिए रेफर कर दिया। उधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया।
-----------------------------------------------
फांसी लगा युवक ने दी जान
फतेहपुर। जाफरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कोरवल में संदिग्ध अवस्था में 25 वर्षीय युवक घर के अन्दर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
जानकारी के अनुसार कोरवल गांव निवासी आनन्द पाल निषाद का पुत्र देशराज ने संदिग्ध अवस्था में घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। परिजनो की नजर जब फांसी पर लटके देशराज पर पडी तो घर में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया।
----------------------------------------------
बाइको की भिडन्त में एक की मौत
फतेहपुर। बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के ललौली रोड में गुरूवार की देर रात बाइको की हुयी भिडन्त में 56 वर्षीय बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए सीएचसी लाये जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार बिन्दकी कोतवाली के मोहल्ला हजरतपुर ठठराही निवासी गिरधरप्रसाद द्विवेदी का पुत्र मुन्नू बाबू द्विवेदी रात लगभग 9 बजे बाइक द्वारा रिश्तेदारी से घर आ रहे थे। जैसे ही वह ललौली रोड पर पहुंचे तभी सामने से तेज रफ्तार आ रही बाइक से भिडन्त हो गयी। जिससे मुन्नू गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल को उपचार के लिए जिला सीएचसी पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनो में कोहराम मच गया।
----------------------------------------------
इलाज दौरान जच्चा बच्चा की मौत
क्रासर- पति व सास की मार से गर्भवती की महिला हालत बिगडती थी।
फतेहपुर। विगत पांच दिन पूर्व पति व सास की मार से 9 माह की गर्भवती महिला हालत बिगडने पर उसे राधानगर ढकौली रोड उपस्वास्थ्य केन्द्र में उसकी मौत हो गयी। जिस पर मृतका के परिजनो ने पति व सास पर दहेज की मांग पूरी न होने पर मारा पीटा जिसके चलते उसकी मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार राधानगर थाना क्षेत्र के केवई गांव निवासी नीरज की शादी 21 अप्रेल 2024 में हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मंसूरपुर गांव निवासी भोला की पुत्री परेवा के साथ हुयी थी। बताते है कि 10 अपैल को हालत बिगडने पर उसे उपचार के लिए उपस्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान जच्चा बच्चा की मौत हो गयी। उधर इसकी जानकारी जब घर वालो को हुयी तो उसे सदर अस्पताल लाये जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया तथा शव को मोर्चरी हाउस में रखवा दिया। सूचना पर पुलिश ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेन ग्रह भेज दिया। पोस्ट मार्टम हाउस में मृतका के पिता भोला ने बताया कि 6 अप्रैल को सास सोमवती व पति नीरज ने दहेज में तीन लाख रूपये की मांग को लेकर बुरी तरह मारा पीटा था। जिससे उसकी पुत्री की हालत बिगड गयी। जिस पर सास व पति ने अस्पताल में भर्ती कराया। पिता ने बताया कि जब नर्स ने अल्ट्रासाउन्ड कराने की बात कही तो न कराकर परेवा को घर वापस ले गये। 10 अप्रैल को पुनः हालत बिगडने पर गांव की ही आशा बहू संगीता देवी के साथ उसी उपस्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां दोपहर लगभग 3 बजे उसकी पुत्री मौत हो गयी। उधर पोस्ट मार्टम हाउस में ही मृतका की बडी बहन रेवा ने रोते हुये बताया कि अस्पताल में पति सास व आशा बहू ऐसी हालत में भी उसे मारपीट रहे थे। जिसके चलते ही उसकी बहन की मौत हो गयी। वहीं पुलिस ने के अनुसार पोस्ट मार्टम रिर्पोट के बाद ही घटना की हकीकत सामने आयेगी।
----------------------------------------------
बाइक से गिरकर महिला घायल
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के हरिहरगंज ओवरब्रिज के नीचे शुक्रवार की सुबह चलती बाइक से गिरकर 30 वर्षीय महिला बुरी तरह घायल हो गयी। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के खुरमा नगर निवासी रंजीत सिंह की पत्नी गीता देवी शुक्रवार की सुबह वह अपने भांजे विवेक के साथ बाइक में बैठकर मयका हुसैनगंज थाने के भोलापुर गांव जा रही थी। जैसे ही बाइक हरिहरगंज ओवरब्रिज के समीप पहुंची अचानक चलती बाइक से गिरकर घायल हो गयी। जिसे तत्काल उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
-----------------------------------------------