आदमपुर गंगाघाट में डूबा अमौरा का युवक
आदमपुर गंगाघाट में डूबा अमौरा का युवक

फतेहपुर।मलवां थाना क्षेत्र के आदमपुर गंगा घाट में आज अमावस्या गंगा स्नान के चलते हजारों की संख्या में लोग गंगा स्नान करने आए हुए थे जहां मलवां थाना अंतर्गत अमौरा निवासी सनोज कुमार(35) पुत्र जागेश्वर अपने साथी के साथ सुबह लगभग 9बजे गंगा स्नान करने आए थे साथी ने बताया कि कपड़े आदि हमारे पास रखकर सनोज ने कहा तुम समान देखना मै स्नान कर वापस आता हूं धीरे धीरे 1घंटा बीत गया लेकिन सनोज लौट कर नहीं आए तब साथी ने उनके परिजनों को सूचना दी। परिवार में पत्नी और एक 2साल का बच्चा है डूबने की ख़बर पाकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मौके में प्रशासन मौजूद है लेकिन युवक को डूबे हुए लगभग 3घंटे होने के बाद भी NDRF की टीम अभी तक घटना स्थल में नहीं पहुंची हैं।
टिप्पणियाँ