चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो सगे भाई घायल, एक गंभीर रेफर
बिंदकी फतेहपुर।तेज रफ़्तार चार पहिया वाहन की टक्कर से एक ही बाइक में सवार दो सगे भाई घायल हो गए दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा मौके पर भीड़ लग गई दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जिसमें एक की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया गया।
जाफरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रावतपुर नहर पुल के समीप कानपुर बाँदा सागर मार्ग में रावतपुर नहर पुल के समीप मंगलवार की सुबह लगभग 8:00 बजे चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार विजय उम्र 22 पर पुत्र प्रताप निवासी ग्राम लेखराजपुर थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर तथा विजय का बड़ा भाई अजय उम्र 24 वर्ष घायल हो गए दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जिसमें गंभीर विजय को प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल फतेहपुर के लिए रेफर कर दिया गया इस मामले में घायलों के परिजनों ने बताया कि यह लोग अपने गांव लेखराजपुर थाना गाजीपुर से कोतवाली दिन की क्षेत्र की छीछा गांव किसी काम से जा रहे थे तभी रास्ते में दुर्घटना हो गई।