चिल्ड्रन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने यूपी बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के साथ माता-पिता का नाम किया रोशन
फतेहपुर। चित्रांश नगर स्थित यूपी बोर्ड चिल्ड्रन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के इंटरमीडिएट के आदर्श कुमार 85.9%और वैभव श्रीवास्तव 85.6% अंक तथा हाई स्कूल में अज़हान 89.3 %और अवनीश कुमार 89.12% प्रतिशत अंक पा कर अपने विद्यायल के साथ साथ अपने माता पिता का मान बढ़ाया । वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष पांडे ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए यह भी कहा की अगर आपका परिणाम जैसा आपने सोचा था यदि वैसा नहीं आया है तो याद रखिए एक परीक्षा कभी भी आपकी काबिलियत तय नहीं कर सकती आप में बहुत कुछ करने की क्षमता है हर बड़ा इंसान कभी ना कभी असफल हुआ है लेकिन उसने कभी भी कोशिश करना नहीं छोड़ा और संघर्ष जारी रखा और अंत में सफल हुआ है। अच्छे अंक पाकर छात्रों के सहपाठियों सहित रिश्तेदारों में भी खुशी की लहर दौड़ पड़ी।