अध्यक्ष ने गोद लिए गए नए टीबी मरीजों को वितरित की पोषण सामग्री
अध्यक्ष ने गोद लिए गए नए टीबी मरीजों को वितरित की पोषण सामग्री

फतेहपुर।प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के सभी अस्पतालों में प्रत्येक माह की 15 तारीख को निःक्षय दिवस के अंतर्गत सक्रिय भूमिका का निर्वहन करते हुए आज दोपहर 2 बजे इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में समाजसेवी व चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा गोद लिए हुए नए टीबी मरीज गोपाल, अनीस, संजय, जफ़र,माला श्रीवास्तव को पोषण सामग्री (बॉर्नवीटा, मूंगफली, चना,सत्तू,गुड़ इत्यादि) दी गई यह सारी सामग्री प्रत्येक माह उनके चिकित्सकीय कोर्स पूर्ण होने तक दी जाएगी।इस अवसर पर डॉ निशात शहाबुद्दीन,सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर व सचिव अजीत सिंह,पुनीत वीर विक्रम,नसीम, वसीम,गोरेलाल व प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ