पिकअप गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत
पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बिंदकी फतेहपुर ।दूध के पीपे से लदी तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने बाइक में तेज टक्कर मार दिया और टक्कर मारने के बाद पिकअप गाड़ी सड़क किनारे पलट गई दुर्घटना में एक बाइक में सवार दोनों लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई हालांकि जीवित रहने की आशा पर दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर चिकित्सक ने मृत्यु घोषित कर दिया मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
जानकारी के अनुसार बिंदकी कस्बे के निकट खजुहा रोड पावर हाउस के समीप का। बिंदकी कस्बे के निकट खजुहा रोड पावर हाउस के समीप शुक्रवार व शनिवार की मध्य रात लगभग 12:00 बजे तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप गाड़ी ने सामने से आ रही बाइक में तेज टक्कर मार दिया और पलट गई। दुर्घटना में बाइक सवार भूपेंद्र सिंह उर्फ सोनू उम्र लगभग 42 वर्ष पुत्र शिव सिंह निवासी नौधी खेड़ा मदनपुर कोतवाली बिंदकी जनपद फतेहपुर तथा उसी बाइक में सवार श्याम प्रताप सिंह उम्र लगभग 38 वर्ष पुत्र राम सजीवन सिंह गौर निवासी सठऊ पुरवा थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई ।दुर्घटना के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर भारी भीड़ लग गई सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। हालांकि जीवित रहने की आशा पर भूपेंद्र सिंह उर्फ सोनू तथा श्याम प्रताप सिंह को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी ले जाया गया जहा पर चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि भूपेंद्र सिंह उर्फ सोनू तथा श्याम प्रताप सिंह बिंदकी कस्बे के खजुहा रोड एक स्थित एक गेस्ट हाउस में तिलक समारोह में शामिल होने के बाद वापस नौधी खेड़ा मदनपुर गांव जा रहे थे। जब की दूध के पीपो से लदी पिकअप गाड़ी खजुहा कस्बे से बिंदकी की ओर आ रही थी। तभी रास्ते में दुर्घटना हो गई।