टी बी अभियान के तहत इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष ने आधा सैकड़ा रोगियों को वितरित की पोषण सामग्री
फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा 300 दिवसीय सघन टीबी अभियान के तहत व जिलाधिकारी रविंद्र सिंह के मार्गदर्शन में इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के संयोजकत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुसैनगंज में गोद लिए गए 50 क्षय रोगियों को पोषण सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ कमलेश कुमार अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुसैनगंज उपस्थित रहे।तत्पश्चात मुख्य अतिथि व डॉ अनुराग द्वारा सर्वप्रथम 5 क्षय रोगियों को पोषण सामग्री प्रदान की गई।फिर उपस्थित आजीवन व कार्यकारिणी सदस्य ने सभी क्षय रोगियों को पोषण सामग्री प्रदान की।साथ ही डॉ अनुराग ने यह भी घोषणा की कि अव रेडक्रास सोसाइटी किसी भी मरीज जिसकी बलगम जांच में यदि टीबी निकलती है तो उसी समय से तत्काल पोषण सामग्री प्रदान करेगी।इस अवसर पर सचिव अजीत सिंह,गोरेलाल,दानिश बक्शी एसटीएस,ऋतुराज निगम आजीवन सदस्य व फार्मासिस्ट,अवधेश,विकास उपस्थित रहें।