प्रदेश में टॉप टेन श्रेणी के स्कूल रहे खाली, स्कूटनी की उठाई मांग
फतेहपुर।यूपी बोर्ड का रिजल्ट आने की खुशी में जहां सभी विद्यालयों के छात्रों में खुशी की लहर देखने को मिली जंहा ढोल तासों के साथ जिले में टॉप टेन में स्थान हासिल करने वाले छात्रों को फूल माला पहनाकर स्कूल स्टॉप ने उन्हें बधाई दिया । जहां प्रदेश में बेटियों ने अपना नाम रोशन किया तो वहीं जिले की बेटियां भी पीछे नहीं रहीं जंहा यूपी बोर्ड में पिछले 4 सालों से टॉप टेन श्रेणी में अपना दबदबा बनाने वाले विद्यालय सरस्वती बाल मंदिर इंटरकालेज रघुवंसुराम व S.S.इंटरकालेज मुस्तफापुर हुसेनगज के एक भी छात्र छात्राओं का इस बार प्रदेश में कोई स्थान न आने पर विद्यालय के प्रबंधकों ने सही रिजल्ट न घोषित होने पर स्कूटनी कराने की बात उठाई, S.S. इंटरकालेज के प्रबंधक राजेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया की हमारे विद्यालय की आयुषी जो प्रदेश में 1 नम्बर से टॉप टेन श्रेणी में आने से रुक गई हमारे विद्यालय में बीते वर्ष 5 बच्चों ने प्रदेश में टॉप टेन श्रेणी में स्थान हासिल किया था इस वर्ष भी सही कंपिया जांची जाती तो हमारे विद्यालय के बच्चे प्रदेश में कोई न कोई स्थान हासिल करते वंही सरस्वती बाल मंदिर इंटरकालेज के प्रबंधक राकेश त्रिवेंदी ने कहा हम बच्चों को बाहर ट्यूशन नहीं पड़ने देते अपने ही विद्यालय में एस्ट्रा क्लास देकर उन्हें टॉप श्रेणी में लाने का प्रयास करते हैं हमारा विद्यालय लगातार यूपी के टॉप टेन श्रेणी में रहा लेकिन इस बार कुछ गड़बड़ हुआ है उन्होंने कहा छात्रों को इंटरनेट यूट्यूब से दूर रहना चाहिए, पुस्तकों के माध्यम से विस्तृत जानकारी मिलती है जिससे उनके विद्यालय के बच्चे टॉप में तो स्थान बनाते ही हैं बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं को पास कर अप्सर बनते है और देश की सेवा में अपनी भूमिका निभाते हैं आज हमारे स्कूल के हाईस्कूल में अभिषेक कुमार 96%,उत्सव 95%,सुनील कुमार गुप्ता 94.83% , शिवांश 94.5%, प्रतीक कुमार ,तन्य श्रीवास्तव सहित 30 बच्चे 90% से अधिक अंक हासिल किए तो इंटरमीडिएट में शुयस गुप्ता91.40%, अभिषेक सिंह 90.8% सहित 15 बच्चे 90% अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया वंही S.S. इंटरकालेज मुस्तफापुर हुसेनगंज से हाईस्कूल में आयुषी 96.17%पाकर जिले में दूसरा स्थान हासिल किया ,प्रशांत सिंह 95.67% जिले में 5वां, आलोक पटेल 95.5% जिले में 6वां स्थान,पालक 95.33% अंक प्राप्त कर 7वां तो वंही इंटरमीडिएट में महिमा 92.8% जनपद ने चौथा, आदित्य कुमार 92%लाकर 6वां स्थान प्राप्त किया वंही जिला टॉप करने वाले छात्र छात्राओं ने स्कूल अध्यापकों का बहुत योगदान बताया और आईएएस ,पीसीएस सहित डॉक्टर बनकर देश की सेवा देने की इच्छा जाहिर किया।