भाजपा पार्षद ने जिलाध्यक्ष के संग कार्यों का पूजन
क्षेत्रीय जनता ने की पार्षद के स्वच्छ वार्ड स्वस्थ वार्ड मुहिम की सराहना
कानपुर।बर्रा वार्ड 77 के पार्षद अखिलेश बाजपेई के द्वारा नौ देवी नौ उद्घाटन की मुहिम के तीसरे दिन बर्रा क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित प्रिया हॉस्पिटल के अपोजिट भड़भूजे की दुकान से गुरुद्वारे तक पक्के नाले कार्य का भूमिपूजन पार्षद अखिलेश बाजपेई ने जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह तथा कन्याओं के द्वारा किया गया इस मौके पर पार्षद अखिलेश बाजपेई ने बताया कि वार्ड 77 के सम्पूर्ण विकास कराने के लिए वह दृढ़ संकल्पित होकर कार्य कर रहे हैं। पार्षद अखिलेश बाजपेई ने कहा कि इस भागदौड़ वाली जिंदगी में उनके आह्वाहन पर आज सैकड़ों लोगों ने पूजन में सम्मिलित होकर उन्हें अहसास करा दिया है कि विकास की बयार वार्ड 77 में बह रही है। क्षेत्रीय मनोज दर्पण एवं प्रशांत शुक्ला ने कहा की पार्षद अखिलेश बाजपेई के द्वारा चलाई जा रही मुहिम स्वच्छ वार्ड स्वस्थ वार्ड बनाने की दिशा में नगर निगम के द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय है। पार्षद श्री बाजपेई ने कहा कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन योजना शुरू होने से सफाई व्यवस्था पहले से कहीं बेहतर हुई है। पार्षद अखिलेश बाजपेई ने क्षेत्रीय जनमानस से स्वच्छता को अपनी दैनिक दिनचर्या के रूप में अपनाने का अनुरोध करते हुए कहा कि मनुष्य को अपने घर की सफाई अपने कार्यस्थल की सफाई तथा सार्वजनिक स्थलों की सफाई बनाए रखने में योगदान देना चाहिए। इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा महिला मोर्चा की वरिष्ठ पदाधिकारी पुष्पा तिवारी जिला मंत्री जसविंदर सिंह मंडल अध्यक्ष बिट्टू परिहार मनीराम तिवारी मोनू शर्मा प्रदीप मिश्रा शैलेन्द्र सिंह सेंगर दिलीप त्रिपाठी प्रखर शुक्ला रामजी दीक्षित अजय त्रिपाठी सतेन्द्र तिवारी पप्पू सेंगर विनोद सरोज शिवम तिवारी सुमित तिवारी अन्नू तिवारी राजेश द्विवेदी धर्मेंद्र मिश्रा विनोद अवस्थी रामू दीक्षित सुरेश चंद्र दिवेदी वीरेंद्र यादव राजभान सिंह वीरपाल सिंह गणेश पप्पू सेंगर पण्डित संपूर्णानंद के द्वारा पूजन एवं संचालन श्रीओम पाठक ने किया।