वृद्ध सहित युवती ने लगाई फांसी
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रो के अर्न्तगत वृद्ध समेत युवती ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के खेमकरनपुर गांव निवासी बैजनाथ का पुत्र मन्नी लाल सोमवार की देर शाम घर से निकल गया। लेकिन वापस नहीं लौटा आज सुबह उसका शव गांव के बाहर नीम के पेड से ग्रामीणो की सूचना पर पुलिस ने विच्छेदन ग्रह भेजा है। पोस्ट मार्टम हाउस में मृतक के परिजनो के अनुसार वृद्ध मानसिक तनाव में रहता था। इसी प्रकार गाजीपुर थाना क्षेत्र के बडा गांव मछरिया गांव निवासी सुरेश साहू की 24 वर्षीय पत्नी कोमल देवी ने संदिग्ध अवस्था में सोमवार की शाम घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया।
-----------------------------------------------
वाहन की टक्कर से महिला की मौत
फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के सिधांव के समीप खेत से पति के साथ साइकिल से आ रही 30 वर्षीय महिला को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार सिधांव गांव निवासी सुनील कुमार अपनी पत्नी रेनू के साथ के खेत में काम करने के बाद पति पत्नी साइकिल से घर वापस आ रहे थे। तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे रेनू गंभीर रूप से घायल हो गयी। जबकि पति को मामूली चोटे आई गंभीर रूप से घायल महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां जिन्दगी और मौत के बीच संघर्ष करते-करते उसने दम तोड दिया। सूचना पाकर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। घटना के बाद मृतका के परिजनो में कोहराम मच गया।
-----------------------------------------------
पत्नी से लड युवक ने किया जान देने का प्रयास
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सुहाईबाग में मंगलवार की दोपहर पत्नी से लडने के बाद 35 वर्षीय युवक ने डाई पीकर आत्म हत्या करने का प्रयास किया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार सुहाईबाग निवासी विजय लाल का पुत्र सोने लाल जो शराब पीने का है आज दोपहर नशे में पत्नी उर्मिला से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयी। जिस पर उसने पत्नी की पिटाई कर दी और गुस्से में आकर डाई पी लिया कुछ देर बाद जब उसकी हालत बिगडने लगी तो परिजन उसे तत्काल उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
-----------------------------------------------