विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा आतंकवाद का फूंका गया पुतला
फतेहपुर असोथर।विश्व हिंदू परिषद बविश्व हिंदू परिषद बजरंग दल भाजपा युवा मोर्चा के द्वाराजरंग दल एवं भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा संयुक्त रूप से नगर पंचायत असोथर में आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का पुतला फूंक कर आक्रोश प्रकट किया गया देश भक्ति के नारों से गूंज उठा नगर असोथर सैकड़ों युवाओं ने यात्रा निकाल कर नगर में भ्रमण किया,हाथों में तख्ती लेकर अपना विरोध जताया ब्लॉक परिसर स्थिति गांधी चबूतरे तक चली यात्रा यात्रा समाप्तआज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा संयुक्त रूप से नगर पंचायत असोथर में आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का पुतला फूंक कर आक्रोश प्रकट किया गया देश भक्ति के नारों से गूंज उठा नगर असोथर सैकड़ों युवाओं ने यात्रा निकाल कर नगर भ्रमण किया हाथों में तख्ती लेकर अपना विरोध जताया ब्लॉक परिसर स्थिति गांधी चबूतरे तक चली यात्रा यात्रा समाप्त होने के बाद मोमबत्ती जलाकर आतंकियों द्वारा मारे गए निर्दोष देश सैलानियों को श्रद्धांजलि दी गई युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष आशुतोष विश्वकर्मा ने कहा की इस कायराना हरकत की हम कड़े शब्दों में निंदा करते पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा भाजपा युवा नेता पंडित साहिल शर्मा ने कहा कि हमें सरकार पर पूर्ण विश्वास है कड़े कदम निरंतर उठाए जा रहे हैं आतंकियों को उनकी असली जगह भेजने का काम देस के वीर जवान कर रहे हैं सिंधु नदी का पानी रोककर सरकार ने पाकिस्तान की नींद उड़ाई है।भाजपा के पूर्व अध्यक्ष असोथर शिव प्रताप सिंह ने कहा अब आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने का समय आ गया है किसान मोर्चा अध्यक्ष निर्मल सिंह चौहान कहा धर्म पूंछ कर हिंदुओं को मारा गया यह निंदनीय है बर्दाश्त से बाहर है मंडल महामंत्री रज्जन शुक्ला समाजसेवी सर्वेश गुप्ता युवा पूर्व प्रधान असोथर रामकिंकर अवस्थी युवा मोर्चा महामंत्री विमल गुप्ता नगर पंचायत अध्यक्ष नीरज सिंह सेक्टर अध्यक्ष विकास तिवारी बजरंगदलकार्यकरता आलोक कश्यप प्रखंड संयोजक शिवा मिश्रा प्रतीक शुक्ल धर्मेंद्र मोदनवाल पंकज पासवान अनुसूचित मोर्चा मंडल महामंत्री विनोद बाल्मीकि बूथ अध्यक्ष करुणेश दुबे नवीन प्रताप सिंह विक्रम सिंह अनिकेत गुप्ता ने एक स्वर में कहा कि अब आतंकियों को खत्मा पूरी तरह से हो ताकि निहत्थे निर्दोष देश वासियों को दोबारा ऐसी घटना न देखना पड़े होने के बाद मोमबत्ती जलाकर आतंकियों द्वारा मारे गए निर्दोष देश सैलानियों को श्रद्धांजलि दी गई युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष आशुतोष विश्वकर्मा ने कहा की इस कायराना हरकत की हम कड़े शब्दों में निंदा करते पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा भाजपा युवा नेता पंडित साहिल शर्मा ने कहा कि हमें सरकार पर पूर्ण विश्वास है कड़े कदम निरंतर उठाए जा रहे हैं आतंकियों को उनकी असली जगह भेजने का काम देस के वीर जवान कर रहे हैं सिंधु नदी का पानी रोककर सरकार ने पाकिस्तान की नींद उड़ाई है।भाजपा के पूर्व अध्यक्ष असोथर शिव प्रताप सिंह ने कहा अब आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने का समय आ गया है किसान मोर्चा अध्यक्ष निर्मल सिंह चौहान कहा धर्म पूंछ कर हिंदुओं को मारा गया यह निंदनीय है बर्दाश्त से बाहर है मंडल महामंत्री रज्जन शुक्ला समाज सेवी सर्वेश गुप्ता युवा पूर्व प्रधान असोथर रामकिंकर अवस्थी युवा मोर्चा महामंत्री विमल गुप्ता नगर पंचायत अध्यक्ष नीरज सिंह सेक्टर अध्यक्ष विकास तिवारी बजरंगदल कार्यकरता आलोक कश्यप प्रखंड संयोजक शिवा मिश्रा प्रतीक शुक्ल धर्मेंद्र मोदनवाल पंकज पासवान अनुसूचित मोर्चा मंडल महामंत्री विनोद बाल्मीकि बूथ अध्यक्ष करुणेश दुबे नवीन प्रताप सिंह विक्रम सिंह अनिकेत गुप्ता ने एक स्वर में कहा कि अब आतंकियों को खत्मा पूरी तरह से हो ताकि निहत्थे निर्दोष देश वासियों को दोबारा ऐसी घटना न देखना पड़े।