फर्जी पुलिस बनकर बुजुर्ग महिला के साथ की टप्पे बाजी
फर्जी पुलिस बनकर बुजुर्ग महिला के साथ की टप्पे बाजी


बांदा। जनपद से एक मामला सामने आया है जिसमें एक बुजुर्ग महिला के साथ फर्जी पुलिस बनकर टप्पे बाजी को अंजाम दिया गया। आपको बतादे कि कल दिनाँक 21 अप्रैल 2025 को समय लगभग 10 बजे राजकुमारी पत्नी सुरेश निवासी कालूकुंआ से फिजीयोथ्रोफी कराने ई रिक्शा से आ रहीं थीं मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति मयूर टॉकीज रोड प्यारे मस्जिद के सामने रिक्शा रुकवा के अपने को पुलिस वाले बताकर कार्ड दिखाकर महिला के हाथ का कंगन उतरवा के रखने को बोले और एक सफेद पेज मे प्लास्टिक की चूडी बदलकर सोने के  चार कंगन  एक अंगूठी लेकर भाग गए गाड़ी काली रंग की है आगे वाला व्यक्ति हेल्मेट लगाया है पिछे वाला सफेद शर्ट पहने था।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के द्वारा बताया गया की एक बुजुर्ग महिला के साथ फर्जी पुलिस बनकर टप्पे बाजी की घटना को अंजाम दिया गया है अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
टिप्पणियाँ