ट्रैक्टर ट्राली पलटी किसान की मौत
फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम अढावल में मंगलवार की दोपहर अरहर से लदी ट्रैक्टर ट्राली को रस्से से खीचते समय पलट जाने से 45 वर्षीय अधेड की मौके पर ही मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार अढावलपुर गांव निवासी स्व0 बेनी माधव का पुत्र कपिल कुमार खेत ट्रैक्टर ट्राली में अरहर लाद रहा था। तभी ट्राली को रस्से से खीचते समय पलट गयी। जिसके नीचे कपिल दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पाकर घटना स्थल पहुचीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुये विच्छेदन ग्रह भेज दिया।
-----------------------------------------------
पेड से लटका मिला युवक का शव चाचा ने हत्या की आशंका
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पूरेदयालपुर में घर से निकले 32 वर्षीय युवक का शव बुधवार की सुबह ग्रामीणो की सूचना पर पुलिस ने बरामद करते हुये विच्छेदन ग्रह भेजा है। वहीं मृतक के चाचा ने हत्या की आशंका जाहिर की।
जानकारी के अनुसार पूरेदयालपुर गांव निवासी रघुराज का पुत्र रामबाबू मंगलवार की रात घर से निकल गया। लेकिन वापस घर नहीं लौटा आज सुबह जब कुछ लोग शौच क्रिया के लिए जंगल जा रहे थे। तभी गांव से 500 मीटर दूरी पर स्थित चिलवर के पेड से रस्सी के फंदे से फांसी पर लटका रामबाबू का शव दिखाई दिया। जिसकी जानकारी गांव वालो ने परिजनो को दी। जिस पर रोते बिलखते घटना स्थल पहुचे वहीं सूचना पाकर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुये विच्छेदन ग्रह भेज दिया। वहीं पोस्ट मार्टम हाउस में मृतक का चाचा मनोज व लल्लन सिंह हत्या की आशंका जाहिर करते हुये बताया कि दूसरे गांव का एक युवक उसे जान से मारने की धमकी दे रहा था। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट के बाद ही घटना की हकीकत सामने आयेगी।
-----------------------------------------------
संदिग्ध अवस्था में युवक ने जहर खा दी जान
क्रासर- मृतक के भाई ने पत्नी समेत सास, ससुर पर लगाया प्रताडित करने का आरोप
फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम चुनका का डेरा में संदिग्ध परिस्थितियों में 28 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसकी इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी। वहीं मृतक के परिजनो ने ससुराली जनो पर प्रताडित करने का लगाया आरोप।
जानकारी के अनुसार कस्बा के चुनका का डेरा गांव निवासी राजबहादुर का पुत्र योगेन्द्र ने संदिग्ध अवस्था में जहरीला पदार्थ खा लिया। इसकी जानकारी जब परिजनो को हुयी तो उसे तत्काल उपचार के लिए सीएचसी ले गये। जहां इलाज बाद हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया। अस्पताल रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गयी। सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। पोस्ट मार्टम हाउस में मृतक का बडा भाई सर्वेश ने घटना की जानकारी देते हुये बताया कि उसके भाई शादी 15 मई 2023 में हुयी थी। तब से पत्नी ख्ुशबू सास माया देवी एवं ससुर हरी उसे पत्नी के साथ अलग रहने का दबाव बना रहे थे। जिसको लेकर घर मे आये दिन झगडा होता था। उस पर पत्नी मायके पुरबुजुर्ग गांव आ गयी। भाई ने बताया कि जब उसका भाई उसे लेने गया तो उसने यह कहकर मना कर दिया कि अगर तुम अपने मां बाप को छोड कर अलग रहना चाहते हो तो ठीक है नहीं वरना तुम जहर खाकर मर जाओ। भाई ने बताय कि इसी लिये घटना को अंजाम दिया है।
-----------------------------------------------
रोड किनारे मिला युवक का शव भाई जताई हत्या की आशंका
फतेहपुर। जाफरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बारा में गांव के किनारे 25 वर्षीय युवक का पुलिस ने ग्रामीणो की सूचना पर पुलिस शव बरामद किया है। वहीं मृतक के बडे भाई ने हत्या की आशंका व्यक्त की है।
जानकारी के अनुसार बारा गांव निवासी रामसेवक का पुत्र जयकुमार जो मजदूरी करता था बताते है कि मंगलवार की शाम गांव के किनारे वह मृत अवस्था में पडा था। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। पोस्ट मार्टम हाउस में मृतक का बडा भाई जयशंकर ने हत्या की आशंका करते हुये बताया कि उसके भाई के शरीर में चोटो के निशान है और वह सुबह घर से निकला था। शाम को भाई जयशंकर को भाई की मौत की खबर मिली थी।
----------------------------------------------
ई-रिक्शा पलटा महिला घायल
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के हरदो के समीप अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पलट जाने से 55 वर्षीय महिला घायल हो गयी। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार मानू का पुरवा गांव निवासी शिवप्रसाद की पत्नी लीलावती ई-रिक्शा में बैठकर जा रही थी। तभी हरदो के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे महिला घायल हो गयी सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने महिला को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
---------------------------------------------