कानपुर।तीसरा मां विमला स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन विमला ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस मझावन हरदौली में संस्था के चेयरमैन डॉ अजीत सचान एवं स्पोर्ट्स हेड राज सर के द्वारा कबड्डी खोखो का आयोजन किया गया। कबड्डी और खो खो में प्रथम स्थान विमला वर्ल्ड पब्लिक स्कूल ने तथा दूसरा स्थान आलब्राइट ग्लोबल स्कूल ने एवं तीसरा स्थान परितोष इंटरनेशनल स्कूल ने हासिल किया। 6 अप्रैल को क्रिकेट एथलेटिक्स खेलो का आयोजन होगा जिसमें दिल्ली बांदा उन्नाव गोरखपुर आदि जिलों के खिलाड़ी प्रदर्शन करेंगे । आयोजन के मुख्य अतिथि पार्षद ऋचा अभय शुक्ला शिखा शुक्ला विजय कुमार अमित यादव रामू यादव मनीष राज गोयल आंशिक सचान प्रधानाचार्य अमित कुमार मनीष कुमार एवं संस्था चेयरमैन अजीत सचान राज सर ने फीता काटकर कबड्डी और खोखो खेल का आयोजन किया।
कबड्डी एवं खोखो प्रतियोगिता में कई जिलों के प्रतिभागियों ने लिया भाग