कैंप लगाकर श्रमिकों का होगा पंजीकरण
कैंप लगाकर श्रमिकों का होगा पंजीकरण

फतेहपुर सहायक श्रमायुक्त लाला राम ने बताया कि उ०प्र०भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत 44 श्रेणी के पंजीकृत एवं अपंजीकृत निर्माण श्रमिकों के नवीनीकरण, आधार सत्यापन, योजनाओं से आच्छादन तथा नवीन पंजीकरण कराये जाने के उदेश्य से मण्डल स्तर पर वृहद अभियान दिनांक 01 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक संचालित  किया जा रहा है। बृहद अभियान का मूल उदेश्य महाकुम्भ-2025 की अवधि में बोर्ड व पोर्टल में आयी तकनीकि त्रुटियों की दृष्टिगत हुए विलम्ब एवं कठिनाइयों के दृष्टिगत आयोजित किया जा रहा है ताकि श्रमिकों को अपने विकास खण्ड एवं तहसील क्षेत्र में ही सुविधा उपलब्ध करायी जा सके और उन्हें जिला एवं मण्डल कार्यालयों पर न आना पड़े।
अभियान अवधि में जनपद के विकास खण्डो, लेबर अड्‌डो, ईंट भट्ठों, आदि पर विभिन्न कार्यालयों के तथा सी०एस०सी० के सहयोग से कैम्प शिविर लगाये जा रहे हैं। जनपद फतेहपुर के शिविरों का विवरण निम्नवत है–
 तहसील फतेहपुर के विकास खण्ड तेलियानी में दिनांक 02, भिटौरा में 08, हसवा में 15 असोथर में 19 एवं बहुआ में 23 अप्रैल को तहसील खागा के विकास खण्ड ऐराया में 03, हथगाम में 11, विजयीपुर में 17 एवं धाता में 25 अप्रैल को, तहसील बिन्दकी के विकास खण्ड मलवा में 04, खजुहा 19, देवमई में 21 एवं अमौली में 28 अप्रैल को, इसी प्रकार बाकरगंज लेबर अडडा पर 04 अप्रैल, मानू का पुरवा लेबर अड्डा 22 अप्रैल एवं बैलाही बाजार लेबर अड्डा बिन्दकी पर 26 अप्रैल 2025 को कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
उक्त अभियान अवधि के दौरान भवन एवं सन्निर्माण में नियोजित श्रमिक यथा (बेल्डिंग, बढ़ई, कुंआ खोदना, रोलर चलाना, छप्पर डालने, राजमिस्त्री, प्लम्बरिंग, लोहार, पुताई, मोजेक पलिस, सड़क बनाना आदि 40 प्रकार के श्रमिक) मनरेगा श्रमिक. ई-श्रम पोर्टल पर एग्रीगेटर्स वर्कर एवं गिग वर्कर यथा (ओला, उबर क्वीक राइड, मारू कुबो, टेक्सी, फोर्सर, जोमेटो, स्वीगी, ब्लीकिट, फुड पाण्डा, बिग बास्केट, जेप्टो, गोफर्स अमेजन, फ्लीपकार्ट, स्नैपडील, गूगल अडवर्ड गेन आदि) प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन, एन०पी०ट्रेडर्स के श्रमिकों का पंजीयन / रजिस्ट्रेशन / नवीनीकरण आदि का कार्य किया जाएगा।
संबंधित श्रमिक अपना आधार कार्ड, बैंक पास बुक, पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ आदि आवश्यक अभिलेख लेकर पंजीयन /रजिस्ट्रेशन कैम्पों / शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त सर्वसाधारण को यह भी अवगत कराना है कि आधार सत्यापन में आ रही त्रुटियों, बैंक से सम्बन्धित विवरण एवं मोबाइल नम्बर के संशोधन का भी कार्य कैम्प/शिविर के माध्यम से कराया जाएगा। सर्वसाधारण से यह अनुरोध है कि जनहित में लगाये जा रहे इन कैम्पो/शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाने का कष्ट करें।
टिप्पणियाँ